यूपी में आईपीएस के तबादले:चार जिलों के एसपी समेत 7 आईपीएस बदले गए

# ## UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में शुक्रवार सुबह 7 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए। प्रदेश के चार जिलों के पुलिस अधीक्षक का तबादला करते हुए नई तैनाती दी गई है। बदले गए जिलों में गाजीपुर, भदोही, बदायूँ, औरेया जिले शामिल है। डीजीपी मुख्यालय में तैनात 2016 बैच के आईपीएस अभिषेक वर्मा को पुलिस अधीक्षक औरेया बनाया गया है। अर्पणा गौतम को पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात किया गया है।

किसका कहां हुआ तबादला -संकल्प शर्मा को SSP बदायू के पद से हटाकर कानपुर कमिश्नरेट भेजा गया -अपर्णा गौतम को SP औरैया के पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया -ओपी सिंह को SP औरैया के पद से हटाकर SSP बदायू बनाया गया -राम बदन सिंह को SP भदोई के पद से हटाकर SP गाजीपुर बनाया गया -पुलिस उपमहानिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को रेलवे से हटाकर रूल्स एंड मैन्युअल भेजा गया -अनिल कुमार को कानपुर कमिश्नरेट से हटाकर SP भदोई का मिला चार्ज -पुलिस मुख्यालय से अटैच अभिषेक वर्मा को मिला SP औरैया का चार्ज