(www.arya-tv.com)कोरोनाकाल में धरती के सबसे बड़े आयोजन के लिए दुबई तैयार है। 6 महीने तक चलने वाले दुबई एक्सपो की शुरुआत गुरुवार शाम दुनिया के सबसे महान सितारों की प्रस्तुति के साथ शुरू होगी। इस भव्य समारोह का यूएई में 430 जगहों पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। हालांकि शुभारंभ समारोह के कार्यक्रम को गोपनीय रखा गया है। एयरपोर्ट्स, शॉपिंग मॉल, होटल से लेकर अन्य जगहों पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं। दुबई की कई प्रमुख साइट्स पर भव्य आतिशबाजी का नजारा दिखेगा।
एक्सपो के दौरान 192 देशों के बीच होने वाले करार वैश्विक अर्थव्यवस्था की नींव भी रखेंगे। अकेले दुबई को 1.3 लाख करोड़ के राजस्व की उम्मीद है। एक्सपो को शक्ल देने में भारतीयों के योगदान की बात करें तो पहला नाम एआर रहमान का आता है। रहमान ‘फिरदौस- महिला ऑर्केस्ट्रा’ के लिए एक्सपो को संगीत दे रहे है। एक्सपो के 6 माह के दौरान अभिनेत्री सोनम कपूर और श्रद्धा कपूर भी परफॉर्म करेंगी।