(www.arya-tv.com)PPCC अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब की कांग्रेस सरकार में DGP और AG को हटाने पर मंथन शुरू हो गया है। बुधवार देर शाम CM चन्नी ने AG एपीएस देओल और DGP आईपीएस सहोता से मीटिंग की। इस मीटिंग में किन मुद्दों पर चर्चा हुई इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि मीटिंग से निकलने के बाद देओल ने कहा कि उनसे कोई इस्तीफा नहीं मांगा गया है। गौरतलब है कि इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार दोपहर DGP के तौर पर सहोता और AG के तौर पर देओल की नियुक्त पर सवाल उठाए थे। इधर CM चन्नी चंडीगढ़ से पटियाला के लिए निकाल सकते हैं। आज रात को ही सिद्धू के साथ वो मीटिंग कर सकते हैं।
हरीश चौधरी दे रहे पल-पल की खबर
राजस्थान कांग्रेस के मंत्री हरीश चौधरी पंजाब प्रकरण की पल-पल की सूचना हाईकमान को दे रहे हैं। वहीं प्रियंका गांधी के करीबी आचार्य प्रमोद ने भी इस्तीफे को लेकर नवजोत सिद्धू पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया कि पंजाब में पार्टी की साख दांव पर लगी है और ऐसे माहौल में सिद्धू का इस्तीफा पार्टी हाईकमान के विश्वास के साथ एक बड़ा धोखा है।
चौधरी सुबह 9 बजे चंडीगढ़ पहुंच गए थे। उनका नवजोत सिद्धू और CM चन्नी से मुलाकात का कार्यक्रम था। हालांकि मुलाकात हुई या नहीं, इस पूरे कार्यक्रम को गोपनीय रखा गया। हाईकमान पंजाब में सीधे किसी से बात नहीं कर रहा है। हरीश चौधरी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं और पल-पल की जानकारी आलाकमान तक पहुंचा रहे हैं।
सिद्धू के इस्तीफे से बने हालात पर CM चन्नी ने बुलाई मीटिंग
नवजोत सिद्धू के इस्तीफे के बाद अब CM चरणजीत सिंह चन्नी ने अहम मीटिंग बुलाई है। जिसमें डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा और मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा शामिल हैं। यह दोनों वही नेता हैं, जिन्होंने पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के तख्तापलट की अगुवाई की। कैप्टन के विरोध के बावजूद सिद्धू को प्रधान बनाने में भी इनकी अहम भूमिका रही। इसके अलावा डिप्टी सीएम ओपी सोनी और मंत्री भारत भूषण आशु के साथ चीफ सेक्रेटरी अनिरुद्ध तिवारी समेत वरिष्ठ अफसर इस मीटिंग में मौजूद हैं।
माना जा रहा है कि इस बैठक में पंजाब में पैदा हुए सियासी हालातों को लेकर चर्चा होगी। पुलिस महानिदेशक (DGP) और एडवोकेट जनरल (AG) की नियुक्ति पर नवजोत सिद्धू को सरकार की तरफ से क्या जवाब दिया जाए?, इस बारे में भी चर्चा होगी। इससे पहले CM चन्नी सिद्धू को नसीहत दे चुके हैं कि वो मिलें और बैठकर बात करें। अपने ऐतराज के बारे में उनसे चर्चा करें, फिर उन पर फैसला लिया जाएगा।
सिद्धू के पक्ष में आए केजरीवाल; बोले- दागी मंत्री और अफसर हटाए जाएं,
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह में कूद पड़े हैं। पंजाब पहुंचते ही केजरीवाल ने नवजोत सिद्धू का पक्ष लिया। उन्होंने कहा कि दागी मंत्री और अफसरों को हटाया जाए। नए मुख्यमंत्री को संदेश देते हुए कहा केजरीवाल ने कहा कि बरगाड़ी कांड की रिपोर्ट पर 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है। साथ ही सरकार बेरोजगारी भत्ता और युवाओं के लिए नौकरी देने और किसानों के लोन माफ करे।चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही पंजाब को स्थिर, ईमानदार सरकार दे सकती है। चार माह बाद चुनाव हो रहे हैं, उनकी पार्टी ऐसा CM फेस देगी जिस पर सभी को गर्व होगा।