नीचले स्तर से बाजार में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 650 और निफ्टी 200 पॉइंट सुधरा

# ## Business

(www.arya-tv.com)हफ्ते के दूसरे दिन भी बाजार हरे निशान में खुले। सेंसेक्स 60,285 पर और निफ्टी 17,906 पर खुला। बाजार की ये बढ़त ज्यादा देर तक नहीं सकी और बाजार भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स 900 पॉइंट गिरकर 59,180 पर और निफ्टी 250 पॉइंट फिसलकर 17,600 पर कारोबार कर रहा है।

लगातार तेजी बना रहा सेंसेक्स आज जबरदस्त गिरावट की ओर है। इसकी वजह से BSE का मार्केट कैप में 2.10 लाख करोड़ रुपए की कमी आई है। कल बाजार बंद होते समय मार्केट कैप 261.09 लाख करोड रुपए था, जो अब 258.14 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

बाजार में गिरने के कारण

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 23 शेयर्स कमजोरी और 7 शेयर्स बढ़त के साथ के साथ कारोबार कर रहे हैं। जिसमें भारती एयरटेल के शेयर में 4% और बजाज फाइनेंस के शेयर में 3% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं पावर ग्रिड के शेयर 4%, NTPC के शेयर 4% और टाइटन के शेयर %1.35 से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

रियल्टी और IT शेयर्स पर दबाव देखने को मिल रहा है। NSE पर रियल्टी इंडेक्स 4% नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं IT इंडेक्स में भी 2% से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है। इसी के साथ भारती एयरटेल निफ्टी का टॉप लूजर बना हुआ है।

शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स में टॉप गेनर और लूजर शेयर्स का हाल

BSE पर 3,382 शेयर्स में कारोबार हो रहा है। जिसमें 1,243 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,967 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 258 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 29 पॉइंट चढ़कर 60,078 पर और निफ्टी मामूली 2 पॉइंट चढ़कर 17,855 पर बंद हुआ था।

आज डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे मजबूत होकर 73.80 के स्तर पर खुला।