(www.arya-tv.com)बिग बॉस 15 के आने से पहले चारों ओर काफी चर्चा है। सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो 2 अक्टूबर को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि शो ने हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं, लेकिन इस सीजन की ‘जंगल’ थीम सभी को और अधिक उत्साहित कर रही है। बिग बॉस 14 फेम पवित्रा पुनिया और उनके बॉयफ्रेंड एजाज खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात की और बताया कि वे अपकमिंग सीजन में क्या देख रहे हैं।
सबको देखने के लिए एक्साइटेड हैं पवित्रा
पवित्रा से यह पूछे जाने पर कि बिग बॉस 15 में उन्हें किसकी परफॉर्मेंस का इंतजार है, तो इस बारे में वो कहती हैं, “मैं सबको देखने के लिए एक्साइटेड हूं। मैं देखना चाहती हूं कि कौन क्या क्या गुल खिलाता है बिग बॉस में। कौन कितना डट के सामना कर पायेगा” पवित्रा ने आगे हंसते हुए कहा, “थीम भी जंगल की है तो देखते हैं कौन कितना जानवर निकलेगा बिग बॉस में।”
फिर से घर के अंदर नहीं जाना चाहते हैं एजाज
एजाज से जब पूछा गया कि क्या वो अपनी जर्नी पूरी करना चाहते हैं, जो वो 14वें सीजन के दौरान नहीं कर सके थे। तो वो कहते हैं, “नहीं..मैं बाहर बहुत खुश हूं।”
शो के दौरान ही एक दूसरे से प्यार हो गया था पवित्रा और एजाज को
बता दें कि पवित्रा और एजाज को बिग बॉस 14 में एक साथ देखा गया था। दोनों को शो में एक दूसरे से प्यार हो गया था। उनकी जर्नी के बारे में बात करें तो पवित्रा एलिमिनेट होने के बाद शो से बाहर चली गई थीं और एजाज को कुछ प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के कारण बीच में ही शो छोड़ना पड़ा था।
