लखनऊ के सरकारी स्कूल की छत ढही, रविवार को हुए हादसे ने खोली विभागीय दावों की पोल

Lucknow

(www.arya-tv.com)यूपी में सरकारी स्कूलों के जर्जर हालात पर विपक्षी दलों के आरोपों को भले ही सरकार एक सिरे से नकारती रही हो पर विभागीय अफसरों की लापरवाही फजीहत करा ही देते है। मामला किसी दूर दराज के जनपद का नही खुद राजधानी से जुड़ा है। और लखनऊ के ऐसे हालात कभी भी अप्रिय घटना का कारण बन सकते हैं। लखनऊ के राजकीय महिला इंटर कॉलेज नरही से जुड़ा है रविवार को यहां की जर्जर छत भर भरा कर गिर गई। गनीमत रही कि स्कूल बंद रहे और हादसा होने से बच गया।

बदहाल भवन में पढ़ने को मजबूर डेढ़ सौ बच्चें

स्कूल की प्रिंसिपल रूपम सिंह ने बताया कि भवन पहले ही जर्जर हालत में था,लगातार हुई बारिश ने हालात और बुरे कर दिए। रविवार को जिन दो कमरों की छत ढही है वहां छठवीं व सांतवी की क्लास संचालित हो रही थी।सोमवार को स्कूल खुलने पर जानकारी हुई।फिलहाल करीब डेढ़ सौ बच्चों का स्कूल में नामांकन है पर बिल्डिंग के हालात खराब है।भवन की बदहाली पर पूछने में उन्होंने बताया कि साल 2018 से ही इस बाबत पत्राचार्य किया जा रहा है।पर कुछ ठोस कारवाई अभी तक नही हुई।

इनकी सुनिएलखनऊ के DIOS दिनेश सिंह राठौर ने बताया कि निजी कारणों से अवकाश पर हूं।मामलें की जांच कराकर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को जरुर भेजी जाएगी।