खाने का कोई धर्म नहीं होता, खाना खुद में एक धर्म होता है: जोमैटो

UP
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने खाना पहुंचाने वाले लड़के के धर्म को लेकर ग्राहक की शिकायत सुनने से इनकार कर दिया। कंपनी ने ग्राहक को जवाब दिया, खाने का कोई धर्म नहीं होता, खाना खुद में एक धर्म है। अगर ऐसे ग्राहक हमें छोड़कर जाते हैं तो जा सकते हैं।

दरअसल, मंगलवार रात मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले अमित शुक्ला नामक एक व्यक्ति ने जोमैटो को ट्वीट कर डिलीवरी ब्वाय बदलने की शिकायत की थी। शुक्ला ने लिखा, जोमैटो से अभी ऑर्डर कैंसल किया क्योंकि वे एक गैर हिंदू राइडर को बदल नहीं सकते और  पैसा भी रिफंड नहीं करेंगे।

मैंने कहा कि आप मुझे खाना लेने पर मजबूर नहीं कर सकते। मैं रिफंड नहीं चाहता हूं, बस मेरा ऑर्डर कैंसल कर दें।’ शुक्ला ने ट्वीट के साथ जोमैटो कस्टमर केयर के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। शुक्ला ने दूसरा ट्वीट किया, ‘जमैटो मुझ पर उन लोगों से खाना लेने का दबाव बनाती है, जिनसे नहीं लेना चाहते।

फिर वह न रिफंड करती है और न सहयोग। इसलिए मैं यह एप हटा रहा हूं। इस मुद्दे पर वकीलों से बात करूंगा।’ हालांकि कंपनी अपने रुख पर कायम रही और राइडर बदलने से इनकार कर दिया।

संस्थापक बोले, नुकसान का अफसोस नहीं

कंपनी के संस्थापक दीपेंद्र गोयल ने ट्वीट किया, हमें भारत के विचार और अपने शानदार उपभोक्ताओं व भागीदारों की विविधता पर गर्व है। अपने मूल्यों के कारण यदि हमारे कारोबार को कुछ नुकसान होता है तो हमें इसका कोई अफसोस नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, गोयल ने अपनी टीम को नस्लीय या धार्मिक भेदभाव के आधार पर ग्राहक, साझेदार और कर्मचारियों की मांग के आगे नहीं झुकने को कहा है।

उमर, कुरैशी ने किया कंपनी का समर्थन  
‘सम्मान, मुझे आपका एप पसंद है। धन्यवाद जो आप लोगों ने इस एप का संचालन करने वाली कंपनी को पसंद करने का कारण दिया।’
– उमर अब्दुल्ला, पूर्व सीएम, जम्मू-कश्मीर 

‘सलाम दीपेंद्र गोयल। आप भारत की वास्तविक तस्वीर हैं। हमें आपके ऊपर गर्व है।’
– एस वाई कुरैशी, पूर्व चुनाव आयुक्त 

सोशल मीडिया पर नाराजगी 
शुक्ला के रवैये को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने आपत्ति जताई। एक यूजर ने लिखा, क्या वह आश्वस्त हैं कि जिस व्यक्ति ने खाना बनाया है, वह हिंदू है। वहीं अन्य यूजर ने लिखा शुक्ला का वाहन ‘मुस्लिम ईंधन’ पर चलता है क्योंकि भारत ज्यादातर तेल खाड़ी देशों से खरीदता है।