5 साल पहले दिल्ली में पकड़ा गया था काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने वाला आत्मघाती हमलावर, जानें ISIS-K ने कही ये बात

# National

(www.arya-tv.com) आईएसआईएस-के ने इस साल 26 अगस्त को काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर आत्मघाती हमला किया था। काबुल हवाईअड्डे पर रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हुए इस हमले में 180 से अधिक लोग मारे गए थे, जिनमें 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल थे।

ISIS-K ने दावा किया कि अब्दुर रहमान अल-लोगरी नाम के आत्मघाती हमलावर को भारत में पांच साल पहले गिरफ्तार किया गया था, जब वह “कश्मीर का बदला लेने के लिए” हमला करने के लिए दिल्ली गया था।

भारत में ISIS-K का प्रचार

इस बीच, आईएसआईएस-के 2020 से अपनी प्रचार पत्रिका प्रकाशित करना जारी रखे हुए है। फरवरी 2020 में दिल्ली दंगों के दौरान भी एक संस्करण भी निकाला गया था। बाद में, दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने आईएसआईएस-के के साथ कथित रूप से संबंध रखने के आरोप में एक कश्मीरी जोड़े, जहांजैब सामी (36) और उसकी पत्नी हिंडा बशीर बेघ (39) को गिरफ्तार किया था।

इस्लामिक स्टेट खुरासान (ISIS-K) ने दावा किया है कि पिछले महीने काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने वाला आत्मघाती हमलावर पांच साल पहले दिल्ली में पकड़ा गया था। आईएसआईएस-के ने अपनी प्रचार पत्रिका के नवीनतम संस्करण में कहा कि भारत की एक जेल में सजा काटने के बाद, उसे अफगानिस्तान भेज दिया गया था।

एनआईए द्वारा मामले को संभालने और उन सभी को चार्जशीट करने से पहले इसी तरह के आरोपों पर तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अब तक पूरे भारत से ISIS-K की प्रोपेगेंडा मैगजीन से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।