सलमान खान इन दिनाें अपनी अगली फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग कर रहे हैं । इस बीच सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है । इस वीडियाे में सलमान लाल किले के सामने साइकिल चलाते दिख रहे हैं । सलमान ने सफेद पायजामा-कुर्ता पहना हुआ है । उनके आस-पास बॉडीगार्ड और पुलिसवाले नजर आ रहे हैं ।
वीडियो को सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है । फैंस सलमान के इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं । 20 घंटे में वीडियो को 28 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं । इस वीडियो से पहले सलमान ने संजय दत्त को बर्थडे विश करते हुए 28 साल पुरानी तस्वीर शेयर की थी । इस फोटो के साथ सलमान ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे बाबा’ ।ये तस्वीर फिल्म ‘साजन’ की शूटिंग के दौरान की लग रही है । ये फिल्म 1991 में आई थी । फिल्म में सलमान और संजय दत्त ने साथ काम किया था । इसके अलावा माधुरी दीक्षित भी लीड रोल में थीं । सलमान और संजय दत्त की दोस्ती के किस्से मशहूर हैं । जब सलमान का करियर डामाडोल हो रहा था तो संजय दत्त ने ही उनकी मदद की थी ।
सलमान की ‘दबंग 3’ की बात करें तो इस फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं । फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा लीड एक्ट्रेस हैं । अरबाज खान फिल्म में ‘मक्खी’ का रोल निभाएंगे । फिल्म के प्रोड्यूसर भी अरबाज हैं । इस बार दबंग 3 से साईं मांजरेकर बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। साईं, महेश मांजरेकर की बेटी हैं । वो फिल्म में छोटे चुलबुल पांडे से रोमांस करती नजर आ सकती हैं।