सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने दी 822 कंप्यूटर आपरेटरों को सेवा की सौगात, जानें क्या है पूरा मामला

Gorakhpur Zone

गोरखपुर(www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर जिले के 20 ब्लाकों में कार्यरत 822 कंप्यूटर आपरेटरों को सेवा विस्तार की सौगात दी है। 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत सेवा दे रहे इन आपरेटरों की सेवा 31 मार्च 2021 को समाप्त हो गई थी लेकिन कोविड 19 को देखते हुए उनसे काम लिया जा रहा था। अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनकी सेवा विस्तार से संबंधित शासनादेश जारी कर दिया गया है। आपरेटरों को जल्द ही 31 मार्च से बकाया मानदेय दे दिया जाएगा।

14वें वित्त आयोग के अंतर्गत सेवा दे रहे थे कंप्यूटर आरपेटर

शासन की ओर से सभी जिलों में 10 हजार रुपये प्रतिमाह पर कंप्यूटर आपरेटर रखने की स्वीकृति दी गई थी। कार्यों की अधिकता को देखते हुए 14वें वित्त के प्रशासनिक एवं तकनीकी मद से इनकी तैनाती की गई। कोरोना संक्रमण के दौर के साथ ही ग्राम पंचायत चुनाव के बीच कार्य की अधिकता देखते हुए इन कंप्यूटर आपरेटरों से सेवा ली गई।

सेवा समाप्त होने के बाद भी ये बिना मानदेय के काम करते रहे। कोरोना संक्रमण काल के दौरान ये अपनी बात आला अधिकारियों तक नहीं पहुंचा पाए थे। जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। इससे 822 आपरेटर लाभांवित होंगे।

जनता दर्शन में रखी बात, मिली राहत

बिना मानदेय के भी सरकारी काम में सहयोग कर रहे कंप्यूटर आपरेटरों ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांग रखी थी। मुख्यमंत्री ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया था। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार उनकी समस्या का समाधान हो गया है। कंप्यूटर आपरेटरों को अब मानदेय बढ़ने की भी उम्मीद है।