मुजफ्फरपुर कोर्ट में UP के CM योगी पर परिवाद

UP

(www.arya-tv.com)मुजफ्फरपुर CJM कोर्ट में UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर परिवाद दर्ज कराया गया है। CM पर सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने परिवाद दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने योगी आदित्यनाथ के बयान ‘अब्बा जान कहने वाले गरीबों का राशन डकार जाते हैं’ को विवादित बताया। उन्होंने बताया कि यह बयान धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है।

जाति विशेष को किया गया टारगेट

मामले में परिवादी ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना करते हुए CM योगी ने एक जाति विशेष को टारगेट करते हुए कहा कि पूर्व की सरकार में अब्बा जान कहने वाले लोग गरीबों का राशन डकार जाते थे, लेकिन अब उनके राज्य में यह बंद हो गया है।

परिवादी ने देश तोड़ने वाला बयान बताया

परिवादी तमन्ना हाशमी ने यह भी कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे CM का यह बयान देश को तोड़ने वाला है। इससे देश की अखंडता और एकता को खतरा हो सकता है। इससे एक धर्म विशेष के लोगों की भावनाएं आहत हुई है। मामले की अगली सुनवाई की तिथि कोर्ट ने 21 सितम्बर को निर्धारित की है।