आईफोन में सैटेलाइट कॉलिंग और 1TB स्टोरेज जैसे फीचर्स ने खींचा ध्यान

Technology

(www.arya-tv.com)एपल अपनी आईफोन 13 सीरीज से आज रात पर्दा उठाएगी। इस वर्चुअल इवेंट को कंपनी ने कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग का नाम दिया है। माना जा रहा है कि इवेंट में आईफोन 13 सीरीज के साथ एपल वॉच सीरीज 7 और एयरपॉड्स 3 भी लॉन्च किए जाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो नया आईफोन कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगा। इसका फेस अनलॉक फीचर चेहरे पर मास्क होने पर भी फोन को अनलॉक कर देगा। वहीं, फोन में सैटेलाइट कॉलिंग और 1TB स्टोरेज मिलने की भी खबरें हैं।

एपल के इस इवेंट को आप कैसे देख पाएंगे। आईफोन 13 के कितने मॉडल लॉन्च होंगे और इनमें क्या फीचर्स मिलेंगे? साथ ही, एपल वॉच सीरीज 7 और एयरपॉड्स 3 में क्या खास मिलेगा। इन सभी के बारे में जानते हैं…

  • एपल आईफोन एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के मुताबिक, आईफोन 13 सीरीज के लेटेस्ट मॉडल आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स में 4 स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें 128GB, 256GB, 512GB और 1TB शामिल हैं। ये पहला मौका होगा जब आईफोन में इतना ज्यादा स्टोरेज मिलेगा। आईफोन में मेमोरी कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं मिलता है। ऐसे में यदि 1TB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है, तब यूजर को बड़ी राहत मिलेगी।
  • दूसरी तरफ, आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी आईफोन 13 सीरीज में 4 मॉडल लॉन्च कर सकती है। इनमें आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स शामिल हैं।
  • आईफोन 13 रेंज में पिछले वर्जन की तुलना में छोटे नॉच हो सकते हैं और लाइट ऑब्जर्व करने के लिए बड़ा कैमरा सेंसर हो सकता है। नए लाइनअप में आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स में भी बेहतर अल्ट्रा-वाइड कैमरे मिल सकते हैं।
  • कलर ऑप्शन में आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी को ब्लैक, ब्लू, पिंक, पर्पल, रेड और व्हाइट ऑप्शन मिल सकता है। वहीं, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स के ब्लैक, ब्राउन, गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है।