Vodafone ने अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए रिवॉर्ड प्रोग्राम पेश किया है। इस ऑफर के आने के बाद वोडाफोन के सभी ग्राहकों को प्रत्येक रिचार्ज पर रिवॉर्ड मिल रहा है। इस स्कीम के तहत ही वोडाफोन ने हर रिचार्ज पे इनाम नाम का ऑफर पेश किया है, हालांकि इस ऑफर के साथ एक समस्या यह है कि रिवॉर्ड के लिए आपको 72 घंटे के अंदर दावा करना होगा। आइए वोडाफोन के इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
वोडाफोन हर रिचार्ज पे इनाम ऑफर के फायदे
वोडाफोन हर रिचार्ज पे इनाम ऑफर के फायदे की बात करें तो इसमें आपको रिवॉर्ड के तौर पर अनलिमिटेड कॉलिंग, कैशबैक, अतिरिक्त डाटा, मिस्ड कॉल मैसेज सर्विस और एसएमएस की सुविधा मिल सकती है। ये फायदे ग्राहकों को हर रिचार्ज पर मिलेंगे।