(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का परिणाम जारी करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयोग यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 का परिणाम अक्तूबर में जारी करने की तैयारी कर रहा है।
मीडिया को दिए गए बयान में आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने कहा कि यूपीएसएसएससी पीईटी का परिणाम समय पर जारी करने की पूरी तैयारियां की जा रही हैं। इसके बाद रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.up.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।
