टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेस में विराट कोहली ने मीडिया के सभी सवालों के जवाब दिए और उनको लेकर चल रही अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया। विराट कोहली ने साथ-साथ यह भी कहा कि भारतीय टीम के पूर्व फिजियो या ट्रेनर में से किसी ने उनसे नहीं कहा कि आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें आराम के लिए सीमित ओवर्स के प्रारूप नहीं खेलने चाहिए।

इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री भी मौजूद थे। जब विराट कोहली ने मुख्य कोच के चयन पर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि सीएसी अगर उनसे सलाह मांगेगी तो वे अपनी राय देंगे, लेकिन अभी तक उनसे कुछ पूछा नहीं गया है। विराट ने कहा कि अगर रवि भाई को दोबारा कोच बनाया जाता है तो पूरी टीम खुश होगी।