(www.arya-tv.com) लखनऊ में गुरुवार की सुबह दो अलग-अलग रोडवेज की बसों में आग लग गई। गनीमत थी कि हादसे के दौरान दोनों बस खाली थीं। पहली घटना अवध डिपो वर्क शॉप की है। यहां एसी बस जनरथ में शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। दूसरी घटना कमता के पास स्थित अवध डिपो बस स्टॉप के पास की है। यहां अवध बस डिपो बस स्टॉप के पार्किंग एरिया में खड़ी एसी बस (up33at5852) में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।
