(www.arya-tv.com)बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर अक्षय कुमार ने 1991 की फिल्म सौगंध से बॉलीवुड में पहला कदम रखा था, हालांकि उन्हें पहचान 1992 की फिल्म खिलाड़ी से मिली। इसके बाद एक्टर सबसे बड़ा खिलाड़ी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, मोहरा, ये दिल्लगी, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, दिल तो पागल है, आंखें, हेरा फेरी और खाकी जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आए हैं। अपने करियर की शुरुआत में अक्षय अपनी हिट फिल्मों के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहे हैं। आज उनके 54वें जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं किन एक्ट्रेस ने लगाए अक्की पर धोखा देने के आरोप और कैसे शुरू हुई उनकी और ट्विंकल की लव स्टोरी-
करियर के शुरुआत में अक्षय कुमार का नाम रवीना टंडन से जुड़ा था, हालांकि शिल्पा शेट्टी के आने से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। अक्षय से ब्रेकअप के बाद रवीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि अक्षय और उनकी लड़ाइयां होती थीं तो वो उन्हें मनाने के लिए सगाई कर लेते थे। एक्ट्रेस की मानें तो दोनों ने दो बार मंदिर में सगाई की है। रवीना के लिए सबसे हैरान कर देने वाली बात ये थी कि अक्षय उन्हीं की करीबी दोस्त शिल्पा के साथ रिलेशन में आ गए थे। हालांकि उस समय शिल्पा इस बात से अनजान थीं कि उनके साथ भी यही कहानी दोहराई जाएगी।
शिल्पा से सगाई कर चुके थे अक्षय
शिल्पा शेट्टी और अक्षय साल 1994 की फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी में साथ नजर आए थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल हो गए। फिल्म के बाद दोनों साथ समय बिताने लगे थे जिससे हर तरफ दोनों के रिलेशन की खबरें आनी शुरू हो गई थीं। कहा जाता है कि शिल्पा अक्षय के प्यार में पागल थीं, और दोनों ने मुंबई की एक मंदिर में जाकर सगाई भी कर ली थी, लेकिन ट्विंकल के आते ही दोनों की सगाई टूट गई।
धड़कन की शूटिंग के दौरान हुआ था शिल्पा से ब्रेकअप
मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी और इंसाफ जैसी फिल्मों के बाद अक्षय-शिल्पा साल 2000 की फिल्म धड़कन में आखिरी बार साथ नजर आए थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही एक्ट्रेस समझ गई थीं कि अक्षय उन्हें धोखा दे रहे हैं, और बाद में एक्टर ने उनसे सगाई ही तोड़ दी। अक्षय जहां ट्विंकल के साथ रिलेशन में रहते हुए ब्रेकअप पर चुप्पी साधे हुए थे वहीं दूसरी तरफ शिल्पा ने उन पर कई संगीन आरोप लगाए थे।
अक्षय ने मेरा इस्तेमाल किया है- शिल्पा
एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा ने ब्रेकअप पर कहा, मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि अक्षय मेरे साथ ऐसा कुछ करेगा। मैं ट्विंकल से बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं क्योंकि इसमें उनकी गलती नहीं है। जब मेरे पार्टनर ने ही किसी और के लिए मुझे धोखा दिया तो किसी और से क्या शिकायत होगी। अक्षय ने दो बार मेरा इस्तेमाल किया और धोखा दिया। जब उन्हें कोई और मिल गया तो उन्होंने मुझसे किनारा कर लिया। मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे अंदर इससे निकलने की ताकत है लेकिन मैं उन्हें कभी माफ नहीं करूंगी, ना ही उनके साथ दोबारा काम करूंगी।
ट्विंकल खन्ना ने तोड़ दी थी सगाई
अक्षय ट्विंकल के साथ फिल्मफेयर मैगजीन के लिए शूट कर रहे थे जहां दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। वहां से वापस आकर ही अक्षय ने शिल्पा से किनारा करना शुरू कर लिया। बताया ये भी जाता है कि अक्षय ट्विंकल से सगाई कर चुके थे लेकिन उनके पिछले रिलेशन के चलते ट्विंकल ने उनसे पहली बार सगाई तोड़ दी थी।
अक्षय ने ट्विंकल को मनाने की कोशिश की तो एक्ट्रेस ने शर्त रख दी कि अगर मेला फिल्म फ्लॉप हुई तो ही वो शादी करेंगी। और होना क्या था, मेला फिल्म बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह पिट गई जिससे ट्विंकल को अक्षय से शादी करना पड़ा। इस बात का खुलासा खुद ट्विंकल ने पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण में किया था।