(www.arya-tv.com)देश भर में गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी का उत्सव 10 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने-अपने घर में खास अंदाज में भगवान गणेश के स्वागत के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। सलमान खान भी हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाते हैं। लेकिन, वे इस बार ‘टाइगर 3’ के शूटिंग शेड्यूल के कारण गणपति उत्सव के जश्न में अपनी फैमिली के साथ शामिल नहीं हो पाएंगे।
‘टाइगर 3’ की शूटिंग ऑस्ट्रिया में कर रहे हैं सलमान
दरअसल, सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग इन दिनों ऑस्ट्रिया में कर रहे हैं। जिसके कारण वे इस साल गणपति उत्सव में अपनी फैमिली के साथ शामिल नहीं हो पाएंगे। हालांकि, सलमान खान और उनकी बहन अर्पिता के घर गणेश चतुर्थी का त्योहार धूम धाम से मनाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान की फैमिली भगवान गणेश को डेढ़ दिन के लिए घर में स्थापित करेगी। लेकिन, सलमान इस पूजा का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि वे ‘टाइगर 3’ की शूटिंग ऑस्ट्रिया में बायो बबल में कर रहे हैं।
सलमान खान ने ऑस्ट्रिया से पहले ‘टाइगर 3’ की शूटिंग रूस और तुर्की में भी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘टाइगर 3’ की शूटिंग अच्छे से चल रही है। बता दें कि ‘टाइगर 3’ में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इमरान और कटरीना भी सलमान के साथ ऑस्ट्रिया में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।