राकेश टिकैत ने कहा, हरियाणा से इशारा मिलते ही यूपी कूच करेंगे किसान

Meerut Zone

(www.arya-tv.com) हरियाणा के करनाल में किसानों और सरकार के बीच चल रहे टकराव और किसान नेताओं को हिरासत में लेने के बाद भाकियू कार्यकर्ता अलर्ट हो गए हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का आह्वान किया है। हरियाणा से इशारा मिलते ही उत्तर प्रदेश के किसान करनाल के किए कूच करना शुरू कर देंगे। 

करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज के खिलाफ मंगलवार को किसान नेताओं की सरकार के साथ वार्ता हुई, लेकिन बात नहीं बन सकी। लघु सचिवालय की तरफ जा रहे किसानों पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इसके बाद पुलिस ने चौधरी राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव समेत अन्य किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया। युवाओं के भारी विरोध करने पर पुलिस ने हिरासत में लिए गए नेताओं को छोड़ दिया। 

इसका पता लगने पर भाकियू कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश छा गया। टिकैत ने किसानों से कहा कि वह संयुक्त किसान मोर्चा की कॉल का इंतजार करें। दिनभर चले घटनाक्रम पर सिवाया टोल प्लाजा पर डेरा जमाए बैठे भाकियू पदाधिकारियों की नजर रही। भाकियू प्रवक्ता ने किसानों से तैयार रहने का आह्वान किया है।