(www.arya-tv.com) 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले छात्रों से एनएसपी प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर स्टूडेंट्स विद डिसएबिलिटीज 2021-22 के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए 9वीं व 10वीं के छात्र आवेदन कर सकते हैं। आवेदक सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल के रेग्यूलर छात्र होने चाहिए। साथ ही आवेदकों के पास उनकी दिव्यांगता का वैध प्रमाण पत्र होना चाहिए। उनकी पारिवारिक आय 2.5 लाख प्रतिवर्ष से कम होनी चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर है। चयनित उम्मीदवारों को मेंटेनेंस अलाउंस, बुक ग्रांट व डिसएबिलिटी अलाउंस दिया जाएगा। आवेदन ऑनलाइन ही करना होगा। आवेदन के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें : scholarships.gov.in
माइनॉरिटीज स्टूडेंट के लिए हैं ये स्कॉलरशिप
एनएसपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम फॉर माइनॉरिटीज 2021-22 ने अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों से आवेदन मांगे गए हैं। मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन व पारसी समुदाय के एक से दसवीं तक के छात्र इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों के उनकी पिछली कक्षा में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। आवेदकों के परिवार की सलाना आय एक लाख से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवबंर है। आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को एडमिशन फीस, ट्यूशन फीस व मेंटनेंस अलाउंस दिया जाएगा।