(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ‘राष्ट्रीय पोषण माह-2021’ का शुभारम्भ करेंगे। साल 2018 से बच्चों, किशोरियां एवं महिलाओं में पोषण के स्तर में सुधार के उद्देश्य से ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ हर साल सितम्बर के महीने में मनाया जाता है। पोषण माह का आयोजन सम्बन्धित विभागों के कनवर्जेन्स से मनाया जाता है।
सुबह 11:30 बजे राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लोक-भवन में इसकी शुरुआत करेंगे। इस मौके पर राज्य मंत्री महिला कल्याण तथा बाल विकास एंव पुष्टाहार स्वाति सिंह भी मौजूद रहेंगी।
सैम बच्चों की पहचान और उनके लिए सामुदायिक रसोई
राष्ट्रीय पोषण माह-2021’ में पोषण वाटिका की स्थापना हेतु पौधरोपण अभियान तथा सैम/मैम बच्चों के चिन्हांकन एवं अनुश्रवण पर विशेष बल दिया जाएगा। इनके अलावा, योग एवं आयुष (बच्चों, किशोरी, बालिकाओं तथा महिलाओं को केन्द्रित करते हुए योग सत्रों का आयोजन) तथा पोषण सम्बन्धी प्रचार-प्रसार सामग्री व अनुपूरक पुष्टाहार आदि का वितरण किया जाएगा।
पोषण माह क्या होता है?
सामुदायिक लामबंदी सुनिश्चित करने और लोगों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए, हर साल सितंबर के महीने को पूरे देश में पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। पोषण माह मानव शरीर के लिए सही पोषण के महत्व और भूमिका पर प्रकाश डालता है। आवश्यक पोषक तत्वों और कैलोरी के संयोजन के साथ संतुलित आहार मानव शरीर के सुचारू कामकाज और विकास के लिए महत्वपूर्ण है।