संजय दत्त ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं । उनका फिल्मी सफर जितना शानदार रहा, निजी जिंदगी उतनी ही विवादों में रही । संजय दत्त का काई एक्ट्रेस के साथ भी नाम जुड़ा । एक्ट्रेस रेखा के साथ भी संजय के अफेयर की खबरें आई थीं । जिसका जिक्र रेखा की बायोग्राफी ‘रेखाः द अनटोल्ड स्टोरी’ में किया गया था।

इस किताब को यासीर उस्मान ने लिखा है । किताब लॉन्च होने के बाद ये खबर वायरल हुई कि रेखा, संजय दत्त के नाम का सिंदूर लगाती हैं । कहा गया कि ऐसा किताब में लिखा है । इस खबर के आने के बाद यासीर उस्मान ने खुद सामने आकर सफाई दी थी । उन्होंने कहा था, ‘ये गलत खबर है । मेरी किताब में ऐसा कुछ नहीं लिखा है ।’
‘लोग ठीक से पढ़ते नहीं हैं ।’ यसीर ने संजय दत्त और रेखा के अफेयर की अफवाह को लेकर पूरा किस्सा भी बताया था । उन्होंने कहा, ‘रेखा और संजय ने फिल्म 1984 में आई फिल्म जमीन आसमान में साथ काम किया था । इसी फिल्म से उनके अफेयर की खबरें आने लगी थीं। यहां तक कि ये भी अफवाह उड़ी कि दोनों ने शादी कर ली है ।’
‘अफवाहें बढ़ीं तो संजय दत्त ने मैगजीन को दिए इंटरव्यू में इस खबर को झूठा बताया ।’ यासीर ने साफ कहा कि संजय और रेखा ने कभी शादी नहीं की थी । इससे साफ है कि रेखा की बायोग्राफी में ऐसी कोई बात नहीं लिखी है । संजय उन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ से परेशान थे। रेखा ने सिर्फ उनकी मदद की थी क्योंकि वो भी इस दर्द को झेल चुकी थीं ।
बता दें कि संजय दत्त इन दिनों अपनी पत्नी मान्यता दत्त के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं । इससे पहले संजय दत्त की दो शादियां हुई थीं । उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा थीं। रिचा और संजय की शादी गुपचुप तरीके से विदेश में हुई थी । रिचा को कैंसर था जिससे उनकी मौत हो गई थी । संजय की दूसरी पत्नी रिया पिल्लई थीं लेकिन ये रिश्ता कुछ समय में ही खत्म हो गया था ।