(www.arya-tv.com)कोरोनाकाल में अमेरिका, चीन और रूस जैसे देशों को पीछे छोड़ते हुए क्यूबा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। क्यूबा दुनिया का पहला देश बन गया है, जहां 2 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है।
यहां अब्दला और सोबराना नाम के 2 कोरोना टीके लगाए जा रहे हैं, दोनों ही क्यूबा ने खुद तैयार किए हैं। इनका बच्चों पर भी क्लीनिकल ट्रायल किया जा चुका है। WHO ने फिलहाल इन्हें मान्यता नहीं दी है। क्यूबा में 12 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन पहले ही शुरू किया जा चुका है।
शिक्षक पर्व का उद्घाटन करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 बजे शिक्षक पर्व का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा। इसमें पीएम शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कई योजनाओं शुभारंभ करेंगे। इसमें CBSE का असेसमेंट फ्रेमवर्क, टॉकिंग बुक्स (नेत्रहीनों के लिए ऑडियो फॉर्मेट में किताबें) और श्रवण बाधितों के लिए भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश की शुरुआत करेंगे।
मोदी निपुण भारत और विद्यांजलि पोर्टल के लिए निष्ठा टीचर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ भी करेंगे। इसका काम स्कूलों के विकास के लिए योगदान देने वाले स्वयंसेवकों को सुविधा देना होगा।
करनाल में किसानों की महापंचायत; धारा 144 लगी, 5 जिलों में इंटरनेट बंद
हरियाणा के करनाल में मंगलवार को किसानों ने महापंचायत बुलाई है। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 5 जिलों में सभी मोबाइल कंपनियों की इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं बंद कर दी है। जिन जिलों में ये सेवाएं बंद की गई है उनमें करनाल के अलावा कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत और जींद शामिल है।
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने ऐलान किया है कि 7 सितंबर को करनाल में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुजफ्फनगर की तरह ही पूरे देश से किसान भाई हिस्सा लेने के लिए जुटेंगे। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। एहतियात के तौर पर इलाके में धारा 144 लगा दी है।
उधर किसानों की महापंचायत के मद्देनजर करनाल जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है। किसानों को मिनी सचिवालय तक पहुंचने से रोकने के लिए पैरामिल्ट्री फोर्स समेत सुरक्षाबलों की 40 कंपनियां मौजूद रहेंगी। चंडीगढ़-नई दिल्ली नेशनल हाईवे पर लोगों को परेशानी से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक डाइवर्ट करने का फैसला किया है। इसके तहत जीटी रोड पर दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक को पानीपत से और चंडीगढ़ की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को कुरुक्षेत्र से ही डाइवर्ट कर दिया जाएगा। वाहनों के आने-जाने के लिए अलग-अलग 4 रूट बनाए गए हैं।