अपनी ही गलती पर फूटा कोहली का गुस्सा:इंडियन कैप्टन ने मोइन की गेंद पर आसान कैच दिया

Game

(www.arya-tv.com) भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। चौथे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दूसरी पारी में 6 रन से अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। कोहली का विकेट मोईन अली ने लिया। फिफ्टी से चूक जाने पर कोहली निराश नजर आए और अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके। विकेट गंवाकर लौटने के बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम के गेट पर हाथ दे मारा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।दरअसल कोहली पारी के 111 वें ओवर में मोईन अली के ओवर की आखिरी गेंद पर डिफेंड करना चाह रहे थे, लेकिन गेंद बल्ले के किनारे पर लगते हुए सीधे क्रेग ओवरटन के हाथों में चली गई। कोहली आसानी से अपना विकेट गंवाने के बाद गुस्से में आ गए। उस समय वह 96 गेंदों 44 रन बनाकर खेल रहे थे। कोहली जब ड्रेसिंग रूम में लौटे तो अपने गुस्से को काबू में नहीं रख पाए और अपना दाहिना हाथ दरवाजे पर जोर से दे मारा।

दरअसल कोहली पारी के 111 वें ओवर में मोईन अली के ओवर की आखिरी गेंद पर डिफेंड करना चाह रहे थे, लेकिन गेंद बल्ले के किनारे पर लगते हुए सीधे क्रेग ओवरटन के हाथों में चली गई। कोहली आसानी से अपना विकेट गंवाने के बाद गुस्से में आ गए। उस समय वह 96 गेंदों 44 रन बनाकर खेल रहे थे। कोहली जब ड्रेसिंग रूम में लौटे तो अपने गुस्से को काबू में नहीं रख पाए और अपना दाहिना हाथ दरवाजे पर जोर से दे मारा।