बेरोजगारी से मिलेगी निजात, रोज़गार की आयेगी बहार
लखनऊ मे ग्रांउड ब्रेकिंग सेरेमनी में ढाई सौ परियोजनाओं का शुभारम्भ करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने देश के विकास को गति दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों की उपलब्धियों का जिक्र करने के साथ उत्तर प्रदेश की बेहतर होती कानून व्यवस्था को बढ़ते औद्योगिक निवेश का सबब बताया।
आबादी के लेहाज़ से देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तर प्रदेश अब तगड़ा होगा। कभी बीमारू राज्य कहे जाने वाला ये सूबा तंदुरुस्त हो रहा है। देश के विकास को यूपी से उम्मीदें बढ़ गयीं हैं। बेरोजगार नौजवान यहां रोजगार की उम्मीद लगाये हैं और पूंजीपति यूपी में निवेश करके प्रगति और उन्नति की आशा बांधे हैं।
आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मोदी सरकार के गृहमंत्री की मौजूदगी मे देश के बड़े निवेशकों/पूंजीपतियों/उद्योगपतियों का मेला लगा। यहां आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी मे 65 हजार करोड़ के निवेश ने बदलते यूपी की उम्मीदों को गति दी। ये योगी सरकार की दूसरी ब्रेकिंग सेरेमनी थी। पहली सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 60 हजार करोड़ की योजनाओं की नीव रखी थी।
अडानी ग्रुप के चेयरमेन गौतम अडानी को यूपी सरकार से काफी उम्मीदें हैं। यूपी मे वो सब खूबियां नज़र आने लगी हैं जो निवेश के लिए प्रेरित करती हैं। प्रदेश का विकास और सरकर का सहयोग निवेशकों को प्रोत्साहित कर रहा है। केंद्र सरकार ने 2024 तक पांच ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य रखा है जिसे पूरा करने मे यूपी का बड़ा योगदान मिल सकता है। यहां निवेश का सिलसिला बढ़ रहा है। नयी पीढ़ी के डाटा सेंटर, डिफेंस सेंटर और एयरोस्पेस सेक्टर मे उत्तर प्रदेश आगे आया है। कृषि, परिवहन और ऊर्जा मे ये सूबा तरक्की कर रहा है।
एच सी एल के वाइस प्रसीडेंट संजय गुप्ता को भी यूपी मे अपार संभावनाएं नज़र आने लगी हैं। कहते हैं- इस राज्य पर अब निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है। ऐसा ही रहा तो ये रोज़गार का हब बन जायेगा। अभी तक हमने यहां तीन हजार करोड़ से अधिक का निवेश किया है। बत्तीस हजार से ज्यादा लोगों को.रोजगार मोहय्या किया गया है। लखनऊ मे एचसीएल का दुनिया का सबसे बड़ा कैंपस है। ये राज्य शिक्षित और प्रतिभाशाली नौजवानों का ख़ज़ाना बनता जा रहा है।
पेप्सिको के.सीईओ अल अहमद शेख भी योगी सरकार से प्रभावित हैं। राज्य सरकार ने निवेश के लिए उनका पूरा सहयोग किया है। असमद शेख को पूरी उम्मीद है कि निवेश योजनाओं का ये दूसरा शिलान्यास भी हकीकत और कामयाबी के लक्ष्य पर खरा उतरेगा।
फिल्पकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति को भी आशा है कि उत्तर प्रदेश देश का पहला प्रदेश होगा जिसका वन ट्रिलियन डॉलर का ड्रीम जल्द पूरा होगा। उद्योगों और निवेशकों को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने बहुत ठोस कदम उठाये हैं।
मेदांता ग्रुप के सीएमडी नरेश त्रेहन यूपी सरकार की आर्थिक नीतियों से ख़ासे प्रभावित हैं। उनका मानना है कि सरकार की आर्थिक नीतियां सूबे के विकास और रोजगार मे सफलता दिलायेंगी। स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार के कदम सराहनीय हैं। सरकार के सहयोग से प्रोत्साहित वेदांता यूपी मे अस्पताल बनवायेगा। इस सिलसिले से यहां रोजगार के अवसर भी बढ़ते रहेंगे।
आज की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी मे यूपी के पश्चिमांचल मे सबसे ज्यादा 54 प्रतिशत निवेश किया गया। मध्यांचल मे 19 प्रतिशत, पूर्वांचल मे 13 फीसद, बुंदेलखंड चार प्रतिशत के अलावा प्रदेश के तमाम हिस्सों में दस फीसद निवेश की सौगात दी गयी।
– नवेद शिकोह
9918223245