(www.arya-tv.com) छत्तीसगढ़ के बीजापुर में स्थित बसागुड़ा इलाके में हुए आइइडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक हेड कांस्टेबल घायल हो गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। बस्तर के आइजी पी. सुंदरराज ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश में नक्सलियों द्वारा आइइडी ब्लास्ट किए गए हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा आतंकवाद के खात्मे के लिए कई अभियान चलाए गए हैं।
पिछले दिनों दंतेवाड़ा में हुआ था विस्फोट, 11 लोग हुए थे घायल
कुछ दिन पहले दंतेवाड़ा नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में 11 लोग घायल हो गए थे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया था कि घटना राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर मालवाडी थाना क्षेत्र के घोटिया गांव के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई। हमले के दौरान पीड़ित वाहन से दंतेवाड़ा की ओर जा रहे थे। अभिषेक ने बताया कि इसी दौरान यह वाहन विस्फोट की चपेट में आ गया, जिससे दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की एक टीम मौके पर पहुंच गई। पल्लव ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
इसके अलावा पिछले दिनों खबर आई थी कि दंतेवाड़ा जिले में चल रहे लोन वर्राटू (घर वापसी) अभियान के तहत चार नक्सलियों ने एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इन पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।
इसके इतर, कुछ दिन पहले झारखंड के गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जुड़वानी गांव में आईईडी ब्लास्ट की खबर सामने आई थी। मिली जानकारी के मुताबिक, इस बलास्ट में एक ग्रामीण की भी मौत हुई है। ग्रामीण का नाम बुद्धू नगेसिया बताया गया था।
इसके अलावा मेघालय की राजधानी शिलांग में हाल ही में बम बिस्फोट हुआ था। पुलिस ने बताया कि मीडिया संस्थानों को भेजे एक ईमेल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन हन्नीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (एचएनएलसी) ने स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले किए गए इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी।