लसिथ मलिंगा ने अपने विदाई मैच में तोड़ा अनिल कुंबले का ये रिकॉर्ड

Game

श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपने विदाई मैच में खास उपलब्धि हासिल की। मलिंगा ने 9.4 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट झटके। इसके साथ ही टीम इंडिया के दिग्गज लेग स्पिनर को अनिल कुंबले (337 विकेट) को पीछे छोड़ दिया। मलिंगा के नाम अब 338 विकेट हो गए हैं।