अगले साल एक ही टीम में नजर आएंगे पाक के तेज गेंदबाज आमिर और विराट!

Game
अगले साल मार्च में एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच होने वाले इंटरनेशनल टी-20 मैच में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर एक टीम में एक साथ खेलते नजर आ सकते हैं।

अगले साल एक ही टीम में नजर आएंगे पाक के तेज गेंदबाज आमिर और विराट!

दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अगले साल मार्च में एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच दो इंटरनेशनल टी-20 मैच आयोजित कराने का मन बना चुका है। बीसीबी ने घोषणा की है कि वह बांग्लादेश के संस्थापक पिता, शेख मुजीबुर रहमान की जन्म-शताब्दी के अवसर पर एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच दो टी-20 मैचों की मेजबानी करेगा।

शेख मुजीबुर रहमान बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति थे और दूसरे प्रधानमंत्री थे। शेख की अगस्त 1975 में हत्या कर दी गई थी। बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हुसैन पापोन ने इन दो मैचों के लिए दोनों टीमों में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल करने का वादा किया है जो कि विश्व क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा।

इन मैचों में भारत के विराट कोहली, पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के अलावा तमाम एशियाई टी20 स्पेशलिस्ट प्लेयर एक टीम में एक साथ खेलते नजर आ सकते हैं।

इस मामले में बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि दोनों टीमों में वर्तमान समय के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा लें। आइसीसी की सालाना बैठक में इन मैचों को अंतरराष्ट्रीय मैचों का दर्जा प्रदान करने की रजामंदी दे दी गई है।

ऐसा माना जा रहा है कि इन दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान एशिया इलेवन में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रमुख खिलाड़ी नजर आएंगे। वहीं, वर्ल्ड इलेवन में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।