बॉलीवुड को अलविदा कह चुकीं एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने 12 जुलाई को एक बेटी को जन्म दिया था। फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाकर भी समीरा सुर्खियों में रहती हैं। वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस जुड़ी हैं।

प्रेग्नेंसी के वक्त से ही समीरा फिर से मां बनने को लेकर काफी एक्साइडिट थीं और लगातार बेबी बंप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही थीं। ऐसे में अब मां बनने के बाद से वो अपने एक्सपीरियंस शेयर कर रही हैं।
समीरा ने अपने टीनएज के टाइम की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में समीरा ओवर साइज नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक कलर की टीशर्ट पहन रखी है। फोटो को शेयर करते हुए समीरा ने कैप्शन में लिखा- ”पहचानो कौन? उम्र 13 साल, क्लास में सबसे लंबी जो उसके लिए काफी अजीब था। काश किसी ने मुझे खुद को प्यार करना सिखाया होता। मैंने अपना पूरा टीनएज, लोग मुझे स्वीकार करेंगे कि नहीं और वजन घटाने में गुजार दिया।’
बीते दिनों समीरा ने रिवील किया था कि एक शिशु को दूध पिलाना कितना मुश्किल होता है। उन्होंने अपनी बात को एक बड़े लेख के जरिए ये शेयर की। अपने पोस्ट में समीरा ने लिखा- ‘बिना सोए हुए भी काफी ज्यादा खुशी हो रही है। नियमित अंतराल पर बेबी को फीड कराना होता है। शायद मैं भूल गई थी कि स्तनपान कितना तनावपूर्ण होता है। बच्चे को दूध पिलाने की प्रक्रिया जितनी प्रकृतिक होती है उतनी ही हेक्टिक भी होती है। मैंने कई सारी महिलाओं के अनुभवों से ये जाना है कि वे भी इस दौरान काफी स्ट्रगल करती हैं। ब्रेस्टफीडिंग बार-बार करने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए।’
इससे पहले एक्ट्रेस ने लिखा था- ‘मैं अपनी बेटी को पाकर बेहद खुश हूं लेकिन मैं अपने अंदर के सभी बदलावों के चलते अपने आप को हार्मोनल रूप से ठीक महसूस नहीं कर पा रही हूं। ये सब ठीक हो जाएगा और यही सोचकर आपको आगे बढ़ना है।’