Ez4EV ने बनाया चलने वाला चार्जिंग स्टेशन; नवंबर तक होगा लॉन्च

Business

(www.arya-tv.com)आपके पास इलेक्ट्रिक व्हीकल है या फिर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो मन में जरूर आता होगा कि बीच सफर यदि गाड़ी की बैटरी खत्म हो गई तो चार्ज कैसे होगी? लेकिन अब ये चिंता खत्म होने वाली है। दरअसल Ez4EV प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चलता-फिरता मोबाइल चार्जिंग स्टेशन लाने वाली है। इस इलेक्ट्रिक चार्जिंग वैन का नाम ईजी उर्जा (EzUrja) होगा।

इसे लाने वाली कंपनी अभी बैटरी और चार्जर बनाने का काम करती है। कंपनी का कहना है कि यह सर्विस नवंबर महीने से मिलने लगेगी।

लोकेशन ट्रैक कर अपनी व्हीकल के पास वैन बुला सकेंगे
यह चार्जिंग स्टेशन एक वैन नुमा गाड़ी पर होगा, जिसे मोबाइल से ट्रैक कर सकेंगे और जो सबसे पास में वैन होगी वह आपके बुलाने पर इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के लिए आ जाएगी। यह इस तरह होगा जैसे आप ATM को मैप्स की मदद से ढूंढते हैं। यह सर्विस 24×7 मिलेगी।

टू-व्हीलर और कमार्शियल व्हीकल भी होंगे चार्ज
ईजी उर्जा में स्लो और फास्ट चार्जिंग सिस्टम मिलता है। जिसकी मदद से टू-व्हीलर और कमार्शियल व्हीकल को भी चार्ज किया जा सकता है। यह छोटे शहरों और हाईवे में चलने वाले व्हीकल को चार्ज करेगा। कंपनी का कहना है कि वह लीथियम-आयन मैंगनीज फॉस्फेट बैटरी का एक साथ इस्तेमाल से बिजनेस करने में फायदा मिलेगा। जबकि दूसरे तरह की बैटरी में ऐसा नहीं होता।