लखनऊ पुलिस लाइन के जन्माष्टमी महोत्सव में राज्यपाल-मुख्यमंत्री होंगे शामिल

Lucknow

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में हर पुलिस लाइन व थानों में हरबार की तरह इसबार भी धूम से जन्माष्टमी बनाई जाएगी। लखनऊ रिर्जव पुलिस लाइन में जन्माष्टमी महोत्सव में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मुख्य अतिथि होंगी। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पूरे प्रदेश में जन्माष्टमी के अवसर पर सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी को नाइट कर्फ्यू ने छूट देते हुए कोरोना प्रोटोकाल को लेकर जो गाइडलाइन निर्धारित की गई है, उनका पालन किए जाने को कहा है। डीजीपी मुकुल गोयल ने एक सर्कुलर जारी कर सभी पुलिस कमिश्नर व कप्तानों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यहां मंदिर में झांकी सजाने का काम जोरों से चल रहा है। लाइट व फूलों की सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी तरह पूरे प्रदेश की पुलिस लाइन व थानों में जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके डाकुर ने बताया कि सोमवार को जन्माष्टमी को होने वाले आयोजन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ शामिल होंगे। कार्यक्रम में कोविड गाइड लाइन का पालन करना आवश्यक है। बिना मास्क के पुलिस लाइन में प्रवेश विर्जित रहेगा।

मुख्यमंत्री के आगमन से शुरू होगा जन्माष्टमी महोत्सव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार शाम सात बजे रिजर्व पुलिस लाइन में आगमन से जन्माष्टमी महोस्तव की शुरूआत होगी। वहीं सात पांच पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के आने के बाद सात दस बर दीप प्रज्वलित कर भक्तिमय रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही भक्ति मय माहौल के सात 12-05 बजे जन्मोत्सव कार्यक्रम के साथ प्रसाद वितरण होगा।
हर छोटी से छोटी घटना पर दें ध्यान, भ्रामंक खबर का करें खंडन – डीजीपी
डीजीपी मुकुल गोयल ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के मुताबिक मनाई जाएगी। त्योहार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पिकेट की तैनाती और प्रभावी गश्त की जाए। सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। पुलिस वाहनों पर लाउडस्पीकर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम से सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए श्रीकृषण जन्माष्टमी में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी। थानाध्यक्ष व सीओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लेते हुए समुचित एवं तत्काल कार्रवाई करें। डीजीपी ने मिश्रित आबादी एवं संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन कैमरों से निगरानी के लिए भी कहा है। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं व्हाट्सएप) पर सतर्क निगाह रखे और भ्रामक सूचना प्रसारित होने पर विधिक कार्रवाई करते हुए तत्काल खंडन किया जाए।