जॉली रैन्चर ने मचाई भारतीय कन्फैक्शनरी बाजार में खलबली

Business

लखनऊ। दुनिया की प्रमुख स्नैकिंग दिग्गज कंपनियों में से एक द हर्षी कंपनी की एक इकाई हर्षी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने जॉली रैन्चर ट्रिपल पॉप को लॉन्च करने की घोषणा की है – यह भारत की पहली तीन परत¨ं वाली लॉलीपॉप है, जिसकी प्रत्येक परत में एक अलग स्वाद है। नया प्रोडक्ट जॉली रैन्चर कन्फेक्शनरी रेंज का एक हिस्सा है, जो अपने अनूठे और दिलकश मीठे और टैंगी फ्रूटी फ्लेवर्स के लिए जाना जाता है। ब्रांड की मजेदार इमेज के अनुरूप ही जॉली रैन्चर ट्रिपल पॉप में भी स्वाद की एक अनोखी और मजेदार रेंज मिलती है, जिसमें प्रत्येक पाॅप में होती है एक बाहरी चबाने वाली परत, इसके बाद बीच वाली क्रंची लेयर और फिर ठीक सेंटर मंे मिलता है पाउडर के साथ सनसनीपूर्ण स्वाद का एक मजेदार खजाना! जॉली रैन्चर ट्रिपल पॉप इन दो अनूठे वेरिएंट में मिलेगीः-स्ट्राॅबेरी (च्यू आउटर) मैंगो (क्रंची मिडिल लेयर) रास्पबेरी (पाउडर सेंटर) और ब्लूबेरी (च्यू आउटर) स्ट्राॅबेरी (क्रंची मिडिल लेयर) मैंगो (पाउडर सेंटर)। जॉली रैन्चर ट्रिपल पॉप के टेलीविजन विज्ञापन में ब्रांड एंबेसडर तमन्ना भाटिया बडी खूबसूरती के साथ यह दर्शाती हैं कि वह ब्रेक लेते समय ट्रिपल पॉप के स्वाद का आनंद ले रही हैं। आप इस कमर्शियल को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक कर सकते हैंः- जॉली रैंचर ट्रिपल पॉप के लॉन्च पर अपने विचार साझा करते हुए, हर्षी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हरजीत भल्ला ने कहा, “हर्षी इंडिया उपभोक्ताओं की तेजी से बदलती स्वाद संबंधी वरीयताओं की गहन समझ के आधार पर अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का लगातार विकास कर रहा है। जॉली रंैचर दुनियाभर में एक प्रतिष्ठित ब्रांड है और इंडियन लॉलीपॉप सेगमेंट में भी यह एक अग्रणी ब्रांड है। तीन लेयर्स वाला लाॅलीपॉप अपने सेगमेंट में पहला और अनूठा है और अपने दिलचस्प और मजेदार स्वाद के कारण उपभोक्ताओं ने इसे बहुत पसंद किया है। अब इस प्रोडक्ट को भारत में लाॅन्च करते हुए हम बहुत उत्साहित हैं।” हर्षी इंडिया के मार्केटिंग डायरेक्टर सरोश शेट्टी ने कहा, ‘‘कन्फैक्शनरी श्रेणी में इधर उपभोक्ताओं को बहुत ही नए और अनूठे प्रोडक्ट मिले हैं। हमने इस नए प्रोडक्ट के माध्यम से अपने ब्रांड की स्थिति को बोल्ड, फ्रूटी और मजेदार रूप से आगे बढ़ाया है जो उपभोक्ताओं को एक अलग अनुभव प्रदान करता है।