राहुल बोले-अगर सच है ट्रंप का बयान तो PM मोदी ने किया देश से धोखा

# National

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। मंगलवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि अगर ट्रंप का दावा सही है तो पीएम मोदी ने भारत के साथ धोखा किया है। उन्हें सफाई देनी चाहिए।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मोदी ने भारत के हितों और 1972 के शिमला समझौते के साथ धोखा किया है। एक कमजोर विदेश मंत्रालय का खंडन ही काफी नहीं है। पीएम को राष्ट्र को बताना चाहिए कि ट्रंप और उनके बीच बैठक में क्या हुआ था।

क्या है पूरा मामला
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान इमरान खान ने कश्मीर मुद्दा उठाया तो ट्रंप ने इस मसले पर मध्यस्थता का आॅफर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह मध्यस्थता के लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनसे मध्यस्थता के लिए कहा था।
ट्रंप इस बयान के बाद खुद फस गए हैं, क्योंकि भारत ने इस बयान को गलत बताया है। इतना ही नहीं अमेरिका के कई सांसदों ने इस बयान की निंदा की है।

विदेश मंत्रालय ने खोली पोल

सोमवार को इस मसले पर ट्रंप का बयान आया तो देर रात भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने देर रात ट्वीट कर बताया कि भारत ने कभी ऐसी पेशकश नहीं की।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भी झाड़ा पल्ला
ट्रंप के इस बयान के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय भी हरकत में आया। मंत्रालय की तरफ से एक ट्वीट में कहा गया कि कश्मीर मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय मुद्दा है। अमेरिका चाहता है कि दोनों देश एक मेज पर आकर इस मसले पर बात करें।