सीतापुर में चौकी से 100 मीटर दूर फायरिंग:कार सवार दबंगों ने युवक पर झोंका फायर

UP

(www.arya-tv.com)सीतापुर में बदमाशों ने चौकी से 100 मीटर दूर फायरिंग कर दी। काम से घर वापस लौट रहे एक युवक पर कार सवार दबंगों ने फायर झोंक दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर उसे लखनऊ रेफर किया गया। वहीं पीड़ित युवक शराब के नशे में होने के चलते पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दे पाया। फिलहाल पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।

कार सवार दबंगों ने मारी गोली

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह इलाके की है। यहां के निवासी राजू गुप्ता पेशे से ड्राइवर है। बुधवार देर रात वह काम खत्म करके वापस अपने घर आ आ रहा था। राजू के मुताबिक, जब वह ईदगाह के करीब पहुंचा तो कार सवार कुछ अज्ञात लोग आकर उसके पास रुके और समय पूछा। इस दौरान ही अज्ञात कार सवारों ने उस पर फायर झोंक दिया जिससे वह घायल होकर वहीं गिर गया। सूचना मिलने पर परिजनों ने आनन-फानन ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया।

पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर हुयी फायरिंग से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित शराब के नशे में होने के चलते घटनाक्रम कुछ सही प्रतीत नहीं हो रहा है इसलिए घटना संदेहास्पद प्रतीत हो रही है। मामले की जांच की जा रही है।