दिवाली में रिलीज होगा अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस, कृति सेनन स्टारर फिल्म बच्चन पांडे का ट्रेलर

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघर खुलते साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम 19 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म के बाद खिलाड़ी कुमार के सभी चाहने वालों को उनकी अगली फिल्म बच्चन पांडे का इंतजार है जिसमें एक्टर का अलग रूप नजर आने वाला है। अब मेकर्स जल्द ही फैंस के इस इंतजार को खत्म करते हुए दिवाली के खास मौके पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने की तैयारी में हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ, कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में नजर आने वाली हैं।

हाल ही में स्पॉटबॉय ने डेवलपमेंट से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है, 55 दिनों में टैलेंटेड कास्ट के साथ फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है। साजिद सर, अक्षय कुमर और फरहाद ने फिल्म लाइन अप कर ली है और एडिटिंग भी आखिरी चरण पर है। जब वो दिवाली में ट्रेलर लॉन्च की तैयारी कर रहे है, तो टीम भी इस बात का पूरा ध्यान रख रही है कि दर्शकों को ये मास एंटरटेनर बहुत पसंद आए।

फिल्म की शूटिंग जनवरी में जैसलमैर में की जा रही थी जहां टीम ने फिल्म का एक बड़ा हिस्सा शूट किया था। इसके बाद टीम ने मुंबई में शूटिंग की थी जहां जैकलीन, अक्षय और कृति ने अपने हिस्सों की शूटिंग पूरी कर ली थी।

जनवरी 2022 में रिलीज होगी फिल्म

इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस और कृति सेनन के अलावा प्रतीक बब्बर, पंंकज त्रिपाठी और अरशद वारसी का भी अहम हिस्सा होने वाले हैं। फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म को 26 जनवरी 2022 में रिलीज किया जाएगा।