टेक्नो पोवा 2 में 7000mAh की बैटरी मिलेगी, इससे नॉनस्टॉप 10 दिन गाने सुन पाएंगे

Technology

(www.arya-tv.com)  टेक्नो ने अपना नया स्मार्टफोन पोवा 2 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 7,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। साथ ही, इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ माली G52 GPU मिलेगा। फोन को दो स्टोरेज वैरिएंट में खरीद पाएंगे। टेक्नो, सैमसंग के बाद 7,000mAh की दमदार बैटरी वाला फोन लॉन्च करने वाली दूसरी कंपनी बन गई है। वहीं, इतनी दमदार बैटरी वाला ये सबसे सस्ता स्मार्टफोन भी है।

टेक्नो पोवा 2 की कीमत और उपलब्धता
फोन को दो स्टोरेज वैरिएंट में खरीद पाएंगे। 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। लॉन्चिंग ऑफर के चलते कंपनी इन्हें 10,499 और 12,499 रुपए में बेच रही है। ये ऑफर सीमित समय के लिए रहेगा। फोन को डैजल ब्लैक, एनर्जी ब्लू और पोलर सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इस स्मार्टफोन की सेल अमेजन इंडिया पर 5 अगस्त से शुरू होगी।

7000mAh की दमदार बैटरी से लैस
इस स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18 वॉट फ्लैट चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन का स्टैंडबाई टाइम 46 दिन यानी करीब डेढ़ महीने है। वहीं, इससे 233 घंटे (करीब 10 दिन) म्यूजिक सुन पाएंगे। वहीं, 49 घंटे (करीब 2 दिन) तक कॉलिंग कर पाएंगे। हालांकि, बैटरी कितनी देर में चार्ज होगी इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

टेक्नो पोवा 2 के स्पेसिफिकेशन

  • ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड कंपनी ने HiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.95-इंच का बड़ा फुल-HD+ (1,080×2,460 पिक्सल) डिस्प्ले दिया है। जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है। इसकी पिक्सल पर इंच डेनसिटी 386ppi है। इसका टच सेंपलिंग रेट 180Hz है।
  • फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ माली G52 GPU और 6GB रैम तक का कॉम्बिनेशन मिलेगा। फोन में 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज भी मिलेगा। कंपनी ने फोन में अपनी बिल्ट-इन ‘हाइपर इंजन गेम टेक्नोलॉजी’ का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर को गेमिंग के दौरान हाईएंड ग्राफिक्स का मजा मिलेगा।
  • स्मार्टफोन में AI क्वाड कैमरा सेटअप किया गया है। इसका प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल दिया है, जिसका अपरचर f/1.79 है। इसके साथ, 2मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलेगा। आखिरी लेंस का मेगापिक्सल नहीं बताया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए क्वाड-LED फ्लैश लाइट मिलेगी।
  • सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल AI सेंसर दिया है, जिसका अपरचर f/2.0 है। इसे स्क्रीन के सेंटर में पंचहोल पैटर्न में सेटअप किया गया है। सेल्फी कैमरा से 2K वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। वहीं, ये 2x जूम को भी सपोर्ट करता है।