(www.arya-tv.com) भारी बारिश के चलते देश में हाहाकार मचा हुआ है। मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी बारिश अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में लगातार बारिश के चलते यमुना उफान पर है और कई इलाकों में पानी भर गया है।
उधर, बंगाल के हुगली में बाढ़ के बीच भारतीय वायुसेना (IAF) ने खानाकुल गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। IAF ने आरामबाग तहसील से 31 लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू किया। घरों में पानी भरने के बाद ये लोग छत पर फंसे हुए थे। सेना ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को फूड भी सप्लाई किया। रेस्क्यू में जुटी NDRF की टीम के 3 जवान लापता हो गए।
MP के शिवपुरी और श्योपुर में 250 गांव बाढ़ से घिरे
मध्यप्रदेश में भारी बारिश की वजह से कुछ हिस्सों में हालात बिगड़ गए हैं। ग्वालियर-चंबल में पार्वती, कूनो, क्वारी और सिंध नदी उफान पर हैं। शिवपुरी, श्योपुर और गुना में 250 से अधिक गांव बाढ़ में घिर गए हैं। शिवपुरी में मदद के लिए वायुसेना के 3 हेलिकॉप्टर रेस्क्यू के लिए रवाना हुए।
सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी के कलेक्टर से चर्चा की। शिवपुरी मुख्यालय से 90 किमी दूर पोहरी तहसील में पार्वती नदी के चारों तरफ हर्रई, बरखेड़ा, सिलपरी गांव में 1500 ग्रामीण पानी के बीच में फंसे हैं। यहां उन लोगों को पहले निकालने के लिए टारगेट किया जा रहा है, जिनके घरों में पानी भर गया है या रहने लायक स्थिति में नहीं हैं।
वहीं श्योपुर में NDRF और SDRF की टीम भेजी गई। 24 घंटे में श्योपुर में 5 इंच, गुना में 4 इंच, शिवपुरी के बैराड़ में 11 इंच बारिश हुई। यहां के विजयपुर कस्बे में बाढ़ में फंसे 60 लोगों को रेस्क्यू करके निकाला गया। हाईवे पर बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। इसकी वजह से श्योपुर का राजस्थान से तीसरे दिन भी संपर्क कटा हुआ है।गुना के कई गांवों में बाढ़ की स्थिति है। यहां दीवार गिर जाने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि भिंड में एक बच्चा डूब गया। सतना और रीवा में रात से बारिश नहीं होने से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन बाढ़ की वजह से गांव में घर गिरने और रास्ते बह जाने की वजह से काफी नुकसान हुआ है।