पीजीआई में भर्ती पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तबियत में सुधार

UP

(www.arya-tv.com)एसजीपीजीआई में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबियत पहले से बेहतर है और अब वह रिस्पांस ज्यादा अच्छे से कर पा रहे है।उनके परिजनों के अनुसार भी बाबूजी की स्वास्थ्य में सुधार देखा जा रहा है।रविवार शाम को यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को लोहिया संस्थान से पीजीआई में भर्ती कराया गया था।उनके इलाज के लिए पीजीआई ने स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कई टीमें गठित की गई है।मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ भी पीजीआई कल्याण सिंह का हाल चाल लेने पीजीआई पहुंचे थे।

बोले पीजीआई निदेशक – पहले से अब है बेहतर –

पीजीआई निदेशक प्रो आरके धीमन ने भास्कर को बताया कि पूर्व सीएम अब ज्यादा बेहतर तरीके से रिस्पांस कर पा रहे है और उनकी तबियत में मंगलवार की अपेक्षा सुधरी भी है।यह पॉजिटिव सिम्पटम है और हमें उम्मीद है कि जल्द ही वह पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी किए जा सकेंगे।वही बुधवार को संस्थान द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार फिलहाल कल्याण सिंह की तबियत स्थिर है।उनका रक्तचाप और ब्लड शुगर नियंत्रण में है।शरीर मे संक्रमण भी धीरे-धीरे कम हो रहा है।

रविवार से मंगलवार तक दो पर अस्पताल में कल्याण सिंह से मिलने पहुंचे सीएम योगी –

सोमवार को पीएम मोदी ने कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह से फ़ोन पर बातचीत करके उनका हाल चाल लिया था।उसके बाद उन्होंने सीएम योगी से भी बात करके बेस्ट मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराने की बात कही थी।इस बीच रविवार से मंगलवार के बीच दो बार खुद सीएम योगी अस्पताल पहुंचकर कल्याण सिंह का हाल चाल ले चुके है।कुल मिलाकर यह कहां जा सकता है कि पीएमओ से लेकर सीएम ऑफिस व पीजीआई प्रशासन हर कोई उनको लेकर बेहद सजग नज़र आ रहा है।

बता दें कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह करीब दो सप्ताह से बीमार चल रहे थे।इलाज के लिए उन्हें 21 जून को राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान भर्ती कराया गया था।इस बीच उन्हें बीते शनिवार को पहले ब्रेन स्ट्रोक फिर माइल्ड हार्ट अटैक की शिकायत हुई।अगले ही दिन लोहिया संस्थान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत कई नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना था। हालत बिगड़ने पर रविवार शाम उन्हें लोहिया संस्थान से एसजीपीजीआई शिफ्ट किया गया।यहां उन्हें क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के आईसीयू में भर्ती किया गया गया है।

यह टीम कर रही इलाज –

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के इलाज के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है. जिसमें प्रो. बनानी पोद्दार, प्रो. अफजल अहमद, प्रो. नारायण प्रसाद, प्रो. सुनील प्रधान, प्रो. वीके पालीवाल, प्रो. ईश भाटिया, प्रो. अमित केसरी शामिल हैं. निगरानी में संस्थान के निदेशक हेपेटोलॉजिस्ट प्रो. आरके धीमान, सीएमएस एवं इंडो सर्जन प्रों गौरव अग्रवाल भी लगे हैं।