(www.arya-tv.com)गाजियाबाद जिले में दिल्ली मेरठ-एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में मथुरा के एआरटीओ कार्यालय के लिपिक समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मथुरा निवासी सुबोध, मनीष चौधरी और हर्ष गौतम के रूप में हुई है। इसके अलावा इस्तखार, मनजीत सिंह घायल हुए हैं।
सभी लोग एक कार से रविवार देर रात मथुरा से हरिद्वार जा रहे थे। यह हादसा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर थाना क्षेत्र में हुआ। हर्ष गौतम, मथुरा एआरटीओ कार्यालय में बतौर डीलिंग लिपिक कार्यरत थे।
ओवर स्पीड की वजह से डिवाइडर से टकराई थी कार
बताया जा रहा है कि कार ओवर स्पीड थी और अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, जबकि तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
रविवार को भी गाजियाबाद के डासना इलाके में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई थी। एक्सप्रेस-वे पर लगातार हो रहे हादसे चिंता का सबब बने हुए हैं।
