लखनऊ के लोगों के काम की खबर:दो महीने बाद आज से 300 से ज्यादा जिम का संचालन शुरू

Uncategorized

(www.arya-tv.com)करीब दो महीने बाद 50 फीसदी क्षमता के साथ लखनऊ के 300 और प्रदेश में 3 हजार से ज्यादा छोटे बड़े जिम आज से खुल गए।कोरोना के मद्देजर पहले दिन जिम में लोगों की संख्या ठीक रही। संचालकों का कहना है कि उन लोगों ने स्लॉट बना दिया है। इसका मैसेज नियमित सदस्यों को भेजा गया है। सुविधा अनुसार लोगों को स्लॉट दिया जा रहा है।

सुबह और शाम के स्लॉट की सबसे ज्यादा डिमांड
इंदिरा नगर मसल्स जिम के संचालक इमरान खान ने बताया कि सबसे ज्यादा डिमांड सुबह और शाम के स्लॉट की है। हालांकि 50 फीसदी ही संख्या होने की वजह से सब लोगों को वह स्लॉट नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिम ओपेन करने से पहले इसको पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है। एंट्री से पहले तापमान और आक्सोमीटर से आक्सीजन स्तर चेक किया गया। इस सभी लोगों को जरूरी कर दिया है।

जूते पहनकर आने पर रोक
उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर लोगों को बाहर से जूता पहन कर आने की मनाही भी कर दी गई है। जिम के लिए यहीं आकर अलग से जूता पहनना होगा। उन्होंने बताया कि उप्र में करीब 3 हजार से ज्यादा छोटे -बड़े जिम हैं। इसको खोलने की मांग को लेकर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल से मिलकर ज्ञापन भी दिया गया था।

डोज की भी ली जा रही जानकारी
शहर में कई जिम वाले अपने कस्टमर को वैक्सीन की डोज लेने की सलाह भी दे रहे है। लखनऊ जिम एसोसिएशन का कहना है कि अभी यह सलाह है , कुछ दिनों बाद इसको आवश्यक कर दिया जाएगा। इसमें उनको बुलाया जाएगा , जिन्होंने कम से कम एक डोज जरूर ली हो।

एक घंटे का स्लॉट फिर सैनिटाइजेशन
एक घंटे का एक स्लॉट दिया जा रहा है। उसके बाद पूरे जिम को सैनिटाइज कराया जाता है। इसमें लोगों से भी अपने पास नियमित सैनिटाइजेशन और मास्क पहनने की अपील की जा रही है। इससे कि संक्रमण के प्रति लोग सावधान रहे। संचालकों का कहना है कि बुधवार से लोग आना शुरू हो जाएंगे।

लोग बोले-ठीक से एक्सर साइज न करने से बढ़ने लगा था वजन
इंदिरा नगर के मसल्स जिम में आए अभय वर्मा, अम्रितांश त्रिपाठी और राजीव सिंह ने बताया कि दो महीने से जिम बंद होने का नुकसान सेहत पर पड़ रहा था। सभी लोग काफी खुश दिखे। उन लोगों ने बताया कि अभी घर पर वह लोग थोड़ा बहुत मेहनत कर रहे थे लेकिन जिम की बात अलग होती है।