(www.arya-tv.com)बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने शुरुआती बढ़त खो दी है। निफ्टी और सेंसेक्स, दोनों ने आज रिकॉर्ड हाई की ओपनिंग दी थी। शुक्रवार के बंद स्तर से 55 पॉइंट ऊपर खुले निफ्टी में मामूली कमजोरी है। 53,126 पर खुला सेंसेक्स भी 52,900 से नीचे आ गया है।
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजारों की शुरुआत मजबूत रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 100 पॉइंट की बढ़त के साथ 53,000 से ऊपर खुला। एनएसई के 50 शेयरों वाले निफ्टी ने भी आज मजबूत शुरुआत दी। वह पिछले 15,915 के रिकॉर्ड हाई पर खुला था।
छोटे और मझोले शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। निफ्टी के मिड कैप इंडेक्स में लगभग 0.40% की मजबूती है। स्मॉल कैप इंडेक्स भी लगभग 0.40% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
घरेलू बाजारों पर अमेरिकी बाजारों के मजबूत रुझानों का असर रहा। हालांकि, एशियाई बाजार आज कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। घरेलू बाजार को सरकारी बैंकों, फार्मा और मेटल शेयरों का सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी के IT और मीडिया सेक्टर इंडेक्स में कमजोरी है।