(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी 30 जून को रिटायर हो रहे हैं।उनके रिटायरमेंट पर इस बार विदाई समारोह आयोजित नहीं होगा। यहां तक कि डीजीपी के रिटायमेंट में रिजर्व पुलिस लाइन में होने वाली पारम्परिक विदाई परेड भी नहीं होगी।
हितेश चन्द्र अवस्थी ने खुद सादगीपूर्ण विदाई की इच्छा जताई है। इसके पीछे उनका मकसद कोरोना संक्रमण में भीड़भाड़ जुटाने से बचना है। इसके पहले पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह के रिटायमेंट पर भी विदाई परेड आयोजित नही की गई थी।
अधीनस्थों वरिष्ठ अधिकारियों को जलपान भी नहीं कराएंगे
डीजीपी के रिटायरमेंट के मौके पर विदाई परेड आयोजित की जाती है। इसके बाद शाम को डीजीपी अपने आवास पर अपने अधीनस्थ वरिष्ठ अधिकारियों को जलपान कराते हैं। लेकिन डीजीपी हितेशचंद्र अवस्थी का कहना हैं कि वह सादगी के साथ विदा होना चाहते हैं। इसलिए किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।
15 महीने के कार्यकाल में नहीं लिया अवकाश
हितेशचंद्र अवस्थी को पिछले साल मार्च में डीजीपी का चार्ज मिला था। 15 महीने के कार्यकाल में उन्होंने कोई अवकाश नहीं लिया। उनका कार्यकाल काफी चुनौतीपूर्ण भी रहा। कार्यभार संभालने के दौरान CAA के विरोध में प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन चल रहे थे। इसके साथ ही कोरोना महामारी की दस्तक से पुलिस की जिम्मेदारी और बढ़ गई। इसके बावजूद हितेश चंद्र अवस्थी कानून व्यवस्था पर नजर रखने के साथ हर मीटिंग में भाग लेते रहे।