(www.arya-tv.com) रियलमी C11 (2021) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह रियलमी C11 की कमियों दूर करके लॉन्च किया गया है। इसके स्पेसिफिकेशन में पिछले साल के मॉडल के तुलना में कमी देखी गई है। लेकिन इसकी डिजाइन सबसे अलग बनाई गई है। यह सिंगल रियर कैमरे के साथ आता है। साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है और 2GB रैम मिलता है।
रियलमी C11 कीमत
भारत में C11 (2011) के 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपए पर तय की गई है। इसमें 2 कलर ऑप्शन कूल ब्लू और ग्रे दिया गया है। इसे फ्लिपकार्ट में लिस्टेड किया गया है।
रियलमी C11 के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
रियलमी C11 में 6.5 इंच का एचडी+ (720×1600 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसका रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.5% है। इसमें एक वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन है और नीचे की ओर एक बेजल भी दिया गया है।
कैमरा
रियलमी C11 (2021) में एलईडी फ्लैश के साथ सिंगल 8 मेगापिक्सल (f/2.0) का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है।
बैटरी
इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें एक ऑक्टा-कोर SoC भी शामिल है जिसे 2GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 32GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के मामले में हैंडसेट वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, GPS, एक हेडफोन जैक और एक माइक्रो-USB पोर्ट को सपोर्ट करता है।