एलयू कैंपस:एचआरडीसी गेस्ट हाउस से एनडी हास्टल पहुंचे 30 विदेशी स्टूडेंट्स

Education Lucknow

(www.arya-tv.com)एलयू कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय शनिवार को आचार्य नरेंद्र देव हास्टल का निरीक्षण करने पहुंचे। यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे अफगानिस्तान, कजाकिस्तान, फिजी और श्रीलंका के 30 विदेशी स्टूडेंट्स को इसी हास्टल में रुम अलॉटमेंट किया गया है।अभी तक इस हास्टल में रेनोवेशन व मरम्मत का कार्य चल रहा था।इस दौरान विदेशी स्टूडेंट्स एचआरडीसी (यूजीसी) गेस्ट हाउस में रह रहे थे।हॉस्टल में स्टूडेंट्स के वाटर कूलर, वाशिंग मशीन, डीप फ्रीजर आदि की व्यवस्था की गई है।इस दौरान कुलपति ने विदेशी स्टूडेंट्स से रुबरु भी हुए।

हॉस्टल के प्रोवोस्ट डा. अनूप कुमार सिंह ने बताया कि हॉस्टल निरक्षण के बाद कुलपति ने परिसर में पीपल का पौधरोपण भी किया।इस दौरान डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफ. पूनम टंडन, चीफ प्रोवोस्ट प्रोफेसर नलिनी पांडे, एडिशनल चीफ प्रोवोस्ट प्रो मोनिशा बैनर्जी, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा. राकेश द्विवेदी, डा. ओपी शुक्ला, डा. महेंद्र अग्निहोत्री समेत कई फैकल्टी मौजूद रहे।

पढ़ाई के साथ होगी इनकम-कर्मयोगी स्कॉलरशिप के लिए 71 स्टूडेंट्स हुए सेलेक्ट

लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ काम भी कर सकेंगे।कर्म योगी छात्रवृत्ति योजना के तहत इंटरव्यू और स्किल के बेस पर शनिवार को 71 स्टूडेंट्स का चयन किया गया है।इन छात्र को पढ़ाई के बाद रोजाना दो घंटे काम के एवज में 150 रुपये मिलेंगे।यह सुविधा देने की अवधि 50 दिन होगी।साथ ही एक वर्ष में अधिकतम 15000 रुपये प्राप्त कर सकते हैं। उनके कार्य असाइनमेंट प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, कार्यालय, कंप्यूटर केंद्र, शिक्षकों को सहायता, डे केयर सेंटर आदि में हो सकते हैं।

540 में से 71 स्टूडेंट्स का हुआ है चयन –

डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. पूनम टंडन के अनुसार यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ एम्प्लॉयमेंट की दिशा में कदम उठाया है।इसके लिए कर्म योगी छात्रवृत्ति योजना में स्टूडेंट्स से आवेदन मांगे गए थे।कुल 540 आवेदन आए।स्क्रीनिंग, मेरिट के बाद स्टूडेंट्स का इंटरव्यू लिया गया। उनकी स्किल के बेस पर अलग अलग डिपार्टमेंट के 71 स्टूडेंट्स सेलेक्ट हुए है।

नए सत्र से छात्र कल्याण व शोध मेधा छात्रवृत्ति : एलयू नए सत्र से छात्र कल्याण व शोध मेधा छात्रवृत्ति भी शुरू करेगा। शोध मेधा स्कॉलरशिप के लिए नेट व गेट (द ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट) क्वालिफाइड स्टूडेंट अप्लाई कर सकेंगे।