(www.arya-tv.com)यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी परीक्षा (II), 2021 के लिए रिवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। UPSC NDA एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स एग्जाम की रिवाइज्ड तारीख आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in इसे चेक कर सकते हैं।
14 नवंबर को होगी परीक्षा- 2021
UPSC की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक NDA/NA-II परीक्षा 2021 का आयोजन 14 नवंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देशभर के 75 केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा की नई तारीख जारी करने के साथ ही आयोग ने कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर बदलने का भी ऑप्शन दिया है। कैंडिडेट्स के पास 75 केंद्रों में से केंद्र चुनने का विकल्प होगा।
29 जून तक करें अप्लाई
UPSC NDA/NA II के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 9 जून से शुरू हुई थी, जो 29 जून 2021 को खत्म होगी। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए नेशनल डिफेंस एकेडमी के 370 और नौसेना एकेडमी के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस परीक्षा के लिए 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। वहीं, कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।