TVS की ग्राहकों के लिए विशेष योजना, मात्र 49 रूपये गाड़ी खरीदें!

Business
  • टीवीएस मोटर कंपनी TVS XL100 i-TOUCHstart* के लिए लेकर आई ‘रु 49 प्रति दिन पर आसानी से खरीदिए’ योजना

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश,: दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी अपने मल्टी-युटिलिटी वाहन TVS XL100 की खरीद को आसान बनाने के लिए एक आकर्षक योजना लेकर आई है। उपभोक्ताओं को परिवहन के किफ़ायती समाधान उपलब्ध कराने के लिए पेश की गई इस योजना के तहत उपभोक्ता अब मात्र ‘रु 49 प्रति दिन’! की कीमत पर TVS XL100i-TOUCHstart* वेरिएन्ट खरीद सकते हैं, यानि रु 49 x 30 दिन की इस योजना के साथ, उपभोक्ता को रु 1, 470 प्रति माह की मामूली म्डप् चुकानी होगी। इसमें रोज़ाना का कलेक्शन या पुनः भुगतान शामिल नहीं होगा, क्योंकि उपभोक्ता को सिर्फ मासिक ईएमआई का ही भुगतान करना होगा।

उपभोक्ताओं के रोज़मर्रा के परिवहन को आसान बनाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। टीवीएस कई ऋण प्रदाताओं जैसे टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज़, श्रीराम फाइनैंस, एल एण्ड टी और आईडीएफसी फस्र्ट बैंक के साथ साझेदारी कर रही है, उपभोक्ताओं को चार विभिन्न अवधियों के लिए एक समान EMI के फायदे देगी। TVS XL100 उपभोक्ताओं के लिए कई अन्य योजनाएं भी लेकर आया है जैसे ‘अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें’, ‘रु 7999 की शुरूआती न्यूनतम डाउन पेमेन्ट’ और ‘मात्र 7.99 फीसदी की शुरूआत न्यूनतम ब्याज दर।’

कई वर्षों से TVS XL100  के मजबूत बिल्ट, मल्टी-युटिलिटी क्षमता तथा मूल्य प्रस्तावों के चलते यह कारोबार मालिकों, व्यवसायियों एवं किसानों के लिए आदर्श दोपहिया वाहन बन चुका है। उपभोक्ताओं के लिए अनुकूल फीचर्स जैसे आसान आॅन-आॅफ स्विच, आॅप्शनल यूएसबी चार्जर और आरामदायक राईड के चलते आॅफिस जाने वालों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भी इसे खूब पसंद किया है।