बचाव ही उपाय है, शहरवासी मास्क जरूर पहनें : नगर आयुक्त

Uncategorized

बचाव ही उपाय है, शहरवासी मास्क जरूर पहनें : नगर आयुक्त

(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि शहर में अनलॉक को देखते हुए यह जरूरी है कि कोरोना से सुरक्षा के लिए शहरवासी बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहने,इसके लिए नगर निगम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। साथ ही मास्क न पहनने पर चालान भी किया जायेगा।
लॉकडाउन को अनलॉक करने की प्रक्रिया को ध्यान में हुए नगर निगम ने कुछ महत्वपूर्ण तैयारियाँ की है ताकि किसी भी तरह से कोरोना के खतरों से शहरवासिओं को बचाया जा सके एवं संक्रमण को रोका जा सके।

तैयारिओं के क्रम में नगर निगम ने पुलिस के साथ मिल कर प्रवर्तन दल का एक दस्ता तैयार किया है जो की लखनऊ के प्रमुख चौराहो एवं सडकों की निगरानी करेगी एवं मास्क न लगाने वालों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने के साथ -साथ चलान भी काटेगी,ताकि सभी शहरवासियों को मास्क लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।

नगर निगम द्वारा रात्रि कर्फ्यू के दौरान शहर के प्रमुख बाज़ारों ,सड़को एवं मोहल्लों को सेनिटाईज कराया जायेगा ताकि अगले दिन जब बाजार खुले एवं सडकों पर आवागमन हो तो उसके पहले सभी स्थान संक्रमण मुक्त हो चुके हो।

लखनऊ नगर निगम द्वारा पी ए (पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम) को भी एक्टिवेट किया जा रहा ताकि अनाउंसमेंट के साथ लोगो में कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाया जा सके।

नगर निगम कुछ प्रमुख स्थानों पर पोस्टर एवं होर्डिंग लगा कर भी लोगो को कोरोना से लड़ने एवं साफ सफाई रखने के लिए जागरूक करेगा।

नगर निगम की जो भी गाड़ियां डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए मोहल्ले में जाएँगी उनमे कोरोना के बचाव से संबंधित जानकारिओं के पम्फ्लेट रखे जायेंगे एवं उन्हें मोहल्लों में वितरित किया जायेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके की कोरोना के बचाव की जानकारी सभी को दे दी गई है।

“इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम” भी पूर्ण रूप से एक्टिव रहेगा एवं कैमरों से सभी चौराहो एवं सडकों की निगरानी की जाएगी ताकि किसी भी भीड़ या विषम परिस्थिति का सामना तुरंत किया जा सके,साथ ही साथ मास्क न लगाने वालों का चलान भी कटा जायेगा.

“बचाव ही उपाय है ” के सिद्धांत पर काम करते हुए नगर निगम कोरोना को हराने के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है।