- विशेष सफाई अभियान निरीक्षण महापौर द्वारा किया गया: नगर आयुक्त
(www.arya-tv.com)नगर निगम क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण तथा संचारी एवं संक्रामक रोगों की रोकथाम के दृष्टिगत नगर निगम परिक्षेत्र की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु लखनऊ नगर निगम, द्वारा प्रत्येक शनिवार, रविवार, एव सोमवार, को विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में जोन-06 क्षेत्रांतर्गत कुडिया घाट, गोमती बंधा, सें गऊघाट, गोमती बंधा, तक लगभग 3.5 कि0मी में विशेष सफाई अभियान संचालित किया गया। तत्पश्चात जोन-5 के अन्र्तंगत केशरी खेड़ा वार्ड़ मे उक्त अभियान संचालित किया गया। इस सम्पूर्ण अभियान में प्रतिदिन लगभग 1200 सफाई कर्मचारियों द्वारा 110 वाहनों की मदद से 159 मीट्रिक टन कूडा उठाया गया एवं 201 स्थानों को गार्बेज मुक्त कराया गया। 95 नाले/नालियों को साफ कराते हुए मौके पर ही सिल्ट का उठान कराया गया। इसके अतिरिक्त प्रचार विभाग द्वारा अवैध रूप से लगाये गये लगभग 200 होर्डिंग्स, सड़क किनारे लगे हुए लोहे के साईन बोर्डस, बैनर, पोस्टर हटवा कर जब्त किये गये, साथ ही सड़क पर पड़े हुए मलबा/भवन निर्माण सामाग्री को अभियत्रण विभाग द्वारा हटाते हुए जब्ती की कार्यवाही की गयी।
महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया द्वारा अपर नगर आयुक्त, अमित कुमार के साथ उपरोक्त विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर द्वारा धौधांखेड़ा मोहल्ला के एक नाले में पानी का बहाव कम होने पर पुनः सफाई के निर्देश देते हुए विशेष सफाई अभियान कार्याें पर संतोष व्यक्त किया गया।
- जरूरमंदों को भोजन उलब्ध कराया गया: नगर आयुक्त
कोरोना (कोविड-19) के कारण लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के लिए नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के द्वारा शहर के आठ जोनों में कम्युनिटी किचेन के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन की व्यवस्था करायी जा रही है। इसी क्रम में केडी सिंह बाबू स्टेडियम ,परिवर्तन चौक ,पुराना हाईकोर्ट व स्वास्थ्य भवन,सिविल अस्पताल, पार्क रोड, हजरतगंज,आलमबाग बस स्टैंड
,बलरामपुर हॉस्पिटल,मवैया चौराहा,अमीनाबाद,चारबाग रेलवे स्टेशन,मेडिकल कॉलेज परिसर, ट्रामा सेंटर तथा आसपास के क्षेत्र,क्वीनमैरी अस्पताल, केजीएमयू,सुभाष मार्ग किराना मंडी,रकाबगंज सब्जी मंडी एवं राम मंदिर के आस पास,आईकॉन अस्पताल,केशव नगर,पुरनिया क्रासिंग,अलीगंज,मडियॉव क्रासिंग,इकाना स्टेडियम,मल्हौर रेलवे स्टेशन रोड,छोटा इमामबाड़ा,मेहंदी घाट,ठाकुरगंज,हुसैनाबाद,कुकरैल बंधा,कूर्मांचल नगर,खुर्रमनगर,फरीदीनगर
,मुंशीपुलिया,सेक्टर-14 खलीफा होटल,लेखराज शनि मंदिर,सुरेन्द्र नगर ढाल,कमता चौराहा आदि स्थानों पर भोजन की व्यवस्था की गयी।