(www.arya-tv.com)6 जून को वर्ल्ड कैंसर सर्वाइवर डे था। इस मौके पर हम नजर डालेंगे बॉलीवुड के ऐसे सेलेब्स पर जिन्होंने कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ी लेकिन उससे हार नहीं मानी और ठीक होकर मौत के मुंह से वापस लौट आए। जानिए कौन हैं ये सेलेब्स…
संजय दत्त
11 अगस्त 2020 को संजय दत्त के लंग कैंसर से जूझने की खबर की पुष्टि हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू चौथी स्टेज के कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में चल रहा था। करीब तीन महीने के इलाज के बाद संजू बाबा कैंसर फ्री हो गए थे।
राकेश रोशन
राकेश रोशन ने कैंसर के साथ अपनी जंग की कहानी एक इंटरव्यू में शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि 2019 में जब उन्हें जीभ के नीचे एक फोड़ा हुआ तो उन्हें अहसास हो गया था कि उन्हें कैंसर है। जब वह जांच करवाने डॉक्टर के पास गए तो कैंसर ही निकला। उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इलाज करवाया और ठीक हो गए हालांकि कैंसर के कारण उनका वजन एक समय 12 किलो तक घट गया था।
बता दें कि 72 साल के राकेश रोशन के स्कैम्स सेल्स कार्सिनोमा से पीड़ित होने की खबर जनवरी 2019 में आई थी। यह थ्रोट कैंसर होता है। पहली ही स्टेज में कैंसर की पकड़ होने से यह कैंसर काबू में आ गया और सर्जरी से इसे हटा दिया गया। जिसके बाद राकेश रोशन अब कैंसर फ्री जिंदगी बिता रहे हैं।
सोनाली बेंद्रे
2018 में ही सोनाली बेंद्रे को हाईग्रेड मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला था। 44 साल की सोनाली कैंसर का पता लगते ही इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो गई थीं। उनका वहां तकरीबन डेढ़ साल इलाज चला था। सोनाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह इलाज के लिए अमेरिका गई थीं तो डॉक्टरों ने उन्हें बताया था कि उनके बचने के केवल 30 परसेंट चांस थे क्योंकि कैंसर चौथी स्टेज में पहुंच चुका था। लेकिन सोनाली ने हार नहीं मानी और आखिरकार दिसंबर 2019 में कैंसर से जंग जीतने के बाद वापस इंडिया लौट आईं।
ताहिरा कश्यप
आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप को 2018 में कैंसर डिटेक्ट हुआ था। उन्हें ब्रेस्ट कैंसर था जो कि स्टेज जीरो पर था। कई कीमोथेरेपी के बाद 35 साल की ताहिरा ने कैंसर से मुक्ति पा ली थी।
लीजा रे
फिल्म ‘कसूर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली लीजा रे को साल 2009 में प्लाज्मा कैंसर के बारे में पता चला। 2010 में उन्होंने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवा लिया। ट्रांसप्लांट कराने के बाद व्हाइट ब्लड सेल्स (आरबीसी) में बनने वाले एंलीजा रे को साल 2009 में प्लाज्मा कैंसर के बारे में पता चलाटीबॉडीज़ को फिर से रिकवर करने में मदद मिली, वो फिलहाल ठीक है लेकिन उन्हें ये बीमारी दोबारा ना हो इसलिए वो आज भी खुद का काफी ख्याल रखती हैं।