(www.arya-tv.com)अयोध्या के कुमारगंज थाना क्षेत्र के पूरे हरबंस गांव के पास शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका पति और भाई बाल बाल बच गए। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ससुराल से वापस का रहा था दंपति
जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पिठला गांव निवासी बृजेश कुमार अपनी पत्नी पुष्पा के साथ इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित कर्मडांडा गांव अपनी ससुराल आई थी। शनिवार को बृजेश कुमार अपनी पत्नी पुष्पा और साले नंदकुमार को बाइक से अपने गांव पिठला ले जा रहा था।
तीनों बाइक सवार कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित फैजाबाद रायबरेली मार्ग पर पूरे हरबंस पासिन पुरवा के पास पहुंचे थे कि उलटी दिशा में कुमारगंज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठी महिला पुष्पा सड़क पर गिर पड़ी और वह ट्रक के पहिये के नीचे आ गई। जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने ट्रक ज़ब्त किया
हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला। हालांकि आसपास मौजूद प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार ने अपने साथियों के साथ ट्रक का पीछा किया लेकिन ट्रक चालक ट्रक को इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित मुगीशपुर गांव के पास सड़क के किनारे खड़ा करके भाग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस को मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।